
- नामांकन के लिए केजरीवाल का लंबा इंतजार
- पर्चा भरने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की भीड़
अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे पहले नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे थे. इस वक्त वे रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में हैं. केजरीवाल जब जामनगर हाउस पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो बाहर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने यहां पर अतिरिक्त फोर्स मंगा ली है.
रिपोर्ट के मुताबकि केजरीवाल का नामांकन भरने के लिए चुनाव आयोग की तरफ 3 बजे तक समय तय किया गया था.
इस बीच नामांकन भरने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं है. इनमें से कई लोग पहली बार पर्चा भर रहे हैं, ये लोग गलतियां करेंगे, हमलोगों ने भी पहली बार गलतियां की थी. हमें उनकी मदद करनी चाहिए. मुझे उनके साथ इंतजार करने में मजा आ रहा है. ये सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार 2 बजकर 20 मिनट पर जाम नगर हाउस के एंट्री पर नजर आए, यहां उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया. पुलिस ने रोमेश सभरवाल को मान सिंह रोड से एंट्री लेने के लिए कहा, जहां उम्मीदवारों के लिए एंट्री पॉइंट बनाया गया है.
इस दौरान दिल्ली पुलिस पर नाराज होते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार रोमेश सभरवाल ने चुनाव आयोग की तैयारियों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि "चुनाव आयोग को ऐसा नही करना चाहिए. 26 जनवरी की वजह से चारों तरफ काफी जाम की स्तिथि है. यहां चुनाव आयोग ने कोई नोटिस बोर्ड भी नही लगाया है. जनता के बीच जागरूकता होनी चाहिए, ऐसे ही जाम रहा तो मैं कैम्पेन कैसे कर पाऊंगा".
साजिश नहीं होगी कामयाब- सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी वाले चाहे जितनी साजिश कर लें, अरविंद केजरीवाल को न नॉमिनेशन भरने से रोक पाएंगे और न ही अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से रोक पाएंगे. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की साजिशें कामयाब नहीं होंगी.आप का आरोपआम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग 35 उम्मीदवार RO ऑफिस में बैठे हैं. इनके पास पर्याप्त पेपर भी नहीं है. आप नेता ने आरोप लगाया कि इन उम्मीदवारों के पास 10 प्रस्तावक भी नहीं है. ये लोग फोन कर अपने आवेदकों को बुला रहे हैं, इनका कहना है कि इनका पर्चा भरे जाने के बाद ही वे सीएम को पर्चा भरने देंगे.
मेरा मकसद भ्रष्टाचार को हराना
पर्चा भरने से पहले केजरीवाल ने कहा कि इस बार चुनाव में जेजेपी, एलजेपी, आरजेडी समेत कई पार्टियां मैदान में हैं. इन सभी पार्टियों का एक ही मकसद है अरविंद केजरीवाल को हराओ, और मेरा मकसद है भ्रष्टाचार को हराओ.बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. कल सोमवार को रोड शो के दौरान जाम में फंसने की वजह से केजरीवाल नामांकन नहीं कर सके थे. नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जमनानगर स्थित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग जाने और जाम की वजह से समय पर वहां नहीं पहुंच सके जिस कारण नामांकन दाखिल नहीं हो सका था.