अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 16 जुलाई 2021
Home
ayodhya Ram mandir
बंशीपहाड़पुर के तीन विशेष तरह के पत्थरों से बनेगा राम मंदिर की सुपर स्ट्रक्चर सुरक्षा दीवार, 16 फीट होगी नींव
बंशीपहाड़पुर के तीन विशेष तरह के पत्थरों से बनेगा राम मंदिर की सुपर स्ट्रक्चर सुरक्षा दीवार, 16 फीट होगी नींव
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन मंदिर में अलग-अलग तरह के कुल पत्थरों को मिलाकर करीब 12 लाख घनफुट पत्थरों का प्रयोग किया जाएगा। रामलला का मूल मंदिर यानि कि तकनीकी भाषा में सुपर स्ट्रक्चर का निर्माण राजस्थान के बंशीपहाड़पुर के लाल बलुआ पत्थरों से ही होना पूर्व निर्धारित है। राम मंदिर आंदोलन के समय ही इस पत्थर का न केवल चयन किया गया बल्कि सवा लाख घनफुट पत्थरों को तराश कर पहली मंजिल के मंदिर निर्माण की तैयारी भी हो गयी थी।
रामसेवकपुरम व रामघाट स्थित कार्यशाला सहित रामजन्मभूमि परिसर में अभी भी करीब एक लाख घनफुट अनगढ़े पत्थर सहेजकर रखे गये हैं। वर्ष दो हजार से बंद पड़ी रामजन्मभूमि कार्यशाला को दोबारा इन्हीं अनगढ़ पत्थरों के साथ शुरूआत करने की अंदरखाने तैयारियां भी की जा रही हैं। फिलहाल कार्यशाला शुरू होने से पहले इसके विभिन्न तकनीकी पक्ष पर मंथन के लिए दो दिन से चल रही मंदिर निर्माण समिति की बैठक का समापन गुरुवार को हो गया। सुबह व शाम के दो अलग-अलग सत्रों में हुई इस बैठक के निष्कर्ष को रामजन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने मीडिया के साथ साझा किया।
राम मंदिर के सुपर स्ट्रक्चर की मूल नींव 16 फिट की होगी
उन्होंने बताया कि सुपर स्ट्रक्चर के अलावा राम मंदिर की खिड़कियां भी बंशीपहाड़पुर के ही लाल बलुआ पत्थरों से बनाई जाएगी। इसके अलावा चौखट का निर्माण मकराना के उच्च गुणवत्ता वाले सफेद पत्थर से किया जाएगा। ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि राम मंदिर यानि के सुपर स्ट्रक्चर की मूल नींव 16 फिट की होगी। इसमें भी बंशीपहाड़पुर के लाल बलुआ पत्थर लगेंगे लेकिन इसके नीचे नींव को दो फिट ऊंचा उठाने के लिए मिर्जापुर के स्लेटी (ग्रे) रंग के पत्थरों का उपयोग किया जाना तय हो गया है।
परकोटा निर्माण में राजस्थान के जोधपुर के पत्थरों का होगा इस्तेमाल
मंदिर परिसर के बाहर करीब पांच एकड़ में प्रस्तावित परकोटा निर्माण में राजस्थान के जोधपुर के पत्थरों का इस्तेमाल किए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र, ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र के अलावा एलएण्डटी, टीईसी, सीबीआरआई, रुड़की व आईआईटी, चेन्नई के विशेषज्ञ मौजूद रहे। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि वर्चुअल शामिल हुए।
1. मंदिर में लगने वाले अवशेष बंशीपहाड़पुर के पत्थरों का आंकलन: करीब तीन लाख 60 हजार घनफुट
2. नींव में मिर्जापुर के ग्रे रंग का पत्थर व ग्रेनाइट का आंकलन: करीब चार लाख घनफुट
3. परकोटा के निर्माण मेंं जोधपुर के पत्थरों का आंकलन :: करीब चार लाख घनफुट
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345