अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 10 जुलाई 2021
Home
delhi-news
Weather Update: दिल्ली में आज दस्तक दे सकता है मॉनसून, पूरे हफ्ते होगी बारिश, बिहार-UP में भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली में आज दस्तक दे सकता है मॉनसून, पूरे हफ्ते होगी बारिश, बिहार-UP में भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली में आज दस्तक दे सकता है मॉनसून, पूरे हफ्ते होगी बारिश, बिहार-UP में भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में 13 दिनों की देरी के बाद आज यानी शनिवार को मॉनसून दस्तक देगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो आज दिल्ली में मॉनसून के आने की संभावना है। इसके अलावा, बिहार और उत्त प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है। जगह-जगह बारिश की वजह से उत्तर-पश्चिम भारत में करीब एक सप्ताह तक लू के प्रकोप के बाद अब तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में शुक्रवार से ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होना शुरू हो गई।
आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 15 वर्षों के दौरान ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में मॉनसून इतनी देरी से पहुंचेगा। आम तौर पर दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की तारीख 27 जून तय मानी जाती है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर और उसके आस-पास के इलाकों में अगले पांच से छह दिनों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, इससे पहले 2012 में मॉनसून सात जुलाई को दिल्ली में पहुंचा था जबकि 2006 में मानसून ने नौ जुलाई को राजधानी में दस्तक दी थी।
गौरतलब है कि केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मॉनसून देश के पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में 10 दिन पहले ही पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं। मॉनसून कमजोर होकर रुक रुककर आगे बढने लगा। मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि राजधानी में मानसून अपने तय समय से 12 दिन पहले ही 15 जून को दस्तक दे देगा। एक जून को मानसूनी सीजन शुरू होने के बाद से अब तक दिल्ली में 44.1 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य यानी 104.2 मिमी से 58 प्रतिशत कम है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345