अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 4 अगस्त 2021
Home
akshay-kumar
bollywood-celebrities
entertainment
entertainment-news
kapil-sharma
कपिल शर्मा ने BellBottom पर किया ऐसा ट्वीट, देखकर भड़के अक्षय कुमार... दे डाली धमकी
कपिल शर्मा ने BellBottom पर किया ऐसा ट्वीट, देखकर भड़के अक्षय कुमार... दे डाली धमकी
जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच, हाल ही में ट्विटर पर मस्ती भरी नोंक-झोंक देखने को मिली। जो शुरु हुई अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' को लेकर कपिल के एक ट्वीट पर... इस पोस्ट में कपिल ने तो तारीफें ही कीं लेकिन इसे देखकर अक्षय ने भड़क कर कपिल की क्लास लगा डाली। सिर्फ यही नहीं अक्षय ने तो कपिल को धमकी भी दे दी कि मिलेंगे तो कॉमेडियन की खबर लेंगे। आगे जानें आखिर अक्षय, कपिल पर इस कदर क्यों भड़क गए?
बेलबॉम को लेकर किया पोस्ट
दरअसल, कपिल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने अक्षय की आने वाली फिल्म 'बेलबॉटम' को लेकर लिखा- 'खूबसूरत ट्रेलर अक्षय पाजी। बेलबॉटम की पूरी को बाधाई और शुभकामनाएं'। इस पोस्ट में उन्होंने अक्षय कुमार, जैकी भगनानी और वासु भगनानी को टैग भी किया है। वहीं, इस पर अक्षय ने रिप्लाई देते हुए लिखा- 'जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, शुभकामनाएं भेजी, उसके पहले नहीं। मिलकर तेरी खबर लेता हूं'। यहां देखें कपिल और अक्षय की मस्ती भरी तकरार-
पहले भी हुई मजेदार नोंक-झोंक
अक्षय, कपिल शर्मा पर इसलिए भड़क गए कि उनकी फिल्म का ट्रेलर बीते कल ही रिलीज हो गया लेकिन कपिल ने आज जाकर इस पर पोस्ट किया। कपिल के लेट पोस्ट ने अक्षय को उनकी क्लास लगाने का मौका दे दिया। अक्षय कुमार इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा चुके हैं। इस दौरान दोनों की ऐसी ही मजेदार नोंक-झोंक देखने को मिल चुकी है।
Tags
# akshay-kumar
# bollywood-celebrities
# entertainment
# entertainment-news
# kapil-sharma
About Bharat Rajneeti
kapil-sharma
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345