अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 8 अगस्त 2021
Home
world-news
Mars mission : मंगल पर नमूने लेने में नाकाम रहा रोवर, नासा ने कहा- आगे और बेहतर करेंगे
Mars mission : मंगल पर नमूने लेने में नाकाम रहा रोवर, नासा ने कहा- आगे और बेहतर करेंगे
नासा ने कहा, पहला प्रयास ही सब कुछ नहीं, आगे बेहतर करेंगे
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मार्स रोवर की मंगल ग्रह से चट्टानों के नमूने जुटाने की पहली कोशिश नाकाम रही। कार के आकार का रोवर पर्सिवरेंस इस साल फरवरी में लाल ग्रह के जेजेरो क्रेटर के अंदर जीवन संकेतों की खोज के मकसद से उतारा गया था।
नासा ने एक बयान जारी कर बताया है कि रोवर के पृथ्वी पर भेजे गए डाटा से पता चला है कि मंगल पर चट्टान का सैंपल लेने और इसे ट्यूब में बंद करने की शुरुआती सैंपलिंग गतिविधि में ऐसा कोई भी नमूना एकत्र नहीं हो पाया। इस विफलता के बाद वॉशिंगटन में नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक थॉमस जुर्बकेन ने कहा, पहला परिणाम ही सब कुछ नहीं है। किसी भी नए क्षेत्र में जोखिम होता है। मुझे भरोसा है कि हमारे पास यह काम करने वाली सही टीम है, जो भविष्य में सफलता के लिए समाधान की दिशा में प्रयास करेगी।
गलती पता लगाने के बाद तय होगा अगला कार्यक्रम
पहले प्रयास से मिले डाटा का विश्लेषण कर रही टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि चट्टान का नमूना लेने में हुई गलती का पता लगाने के बाद रोवर द्वारा अगली सैंपलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा।
टूटी चट्टानों को उठाता है रोबोटिक हाथ
गौरतलब है कि रोवर के साथ कुल 43 टाइटेनियम सैंपल ट्यूब भेजी गई हैं और वह जेजेरो क्रेटर की खोज कर रहा है। वहां यह चट्टान और रेगलिथ (टूटी चट्टान और धूल) के नमूने जुटाएंगे, जिनका भविष्य में पृथ्वी पर विश्लेषण किया जाएगा। पर्सिवरेंस का सैंपलिंग और कैशिंग सिस्टम नमूने निकालने के लिए अपने 7 फुट लंबे रोबोटिक हाथ के अंत में लगे खोखले कोरिंग बिट और एक ड्रिल का इस्तेमाल करता है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345