पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख हरीश रावत पर निशाना साधा था।
HIGHLIGHTS
- हरीश रावत ने अमरिंदर के एक ट्वीट के विषय में पूछे जाने पर कहा कि मैं उनकी शुभकामनाएं स्वीकार करता हूं।
- हरीश रावत ने कहा कि शायद अमरिंदर सिंह को अब भी लग रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर उन्होंने गलती कर दी।
- अमरिंदर सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख हरीश रावत पर निशाना साधा था।
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शनिवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी पर तंज कसा है। हरीश रावत ने अमरिंदर के एक ट्वीट के विषय में पूछे जाने पर कहा कि मैं उनकी शुभकामनाएं स्वीकार करता हूं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि शायद अमरिंदर सिंह को अब भी लग रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर उन्होंने गलती कर दी। अपने बयान में रावत ने मनीष तिवारी पर भी तंज कसा।
‘मनीष तिवारी अपने मालिक का कहा कर रहे हैं’ ('Where is Manish Tiwari talking about his master')
न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में रावत ने कहा, ‘मैं उनकी (कांग्रेस के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह) शुभकामनाएं स्वीकार करता हूं। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें अभी भी लग रहा है कि कांग्रेस को छोड़ना एक गलती थी। और मनीष तिवारी सिर्फ अपने मालिक (अमरिंदर) का कहा कर रहे हैं, क्योंकि अमरिंदर सिंह भी अपने मालिक के ही कहे अनुसार काम कर रहे हैं।’
अमरिंदर ने कहा था, जो आप बोते हैं वही काटते हैं (Amarinder said, you reap what you sow)
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने बुधवार को उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख हरीश रावत पर निशाना साधा था। उन्होंने रावत को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘आप जो बोते हैं, वही काटते हैं। भविष्य की योजनाओं (यदि कोई हो तो) के लिये शुभकामनाएं हरीश रावत जी।’ रावत ने पंजाब के सीएम पद से अमरिंदर सिंह को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। रावत उस समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पंजाब प्रभारी महासचिव थे।
रावत के ट्वीट से उत्तराखंड कांग्रेस में मचा था हड़कंप (There was a stir in Uttarakhand Congress due to Rawat's tweet)
रावत ने अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को यह कहते हुए सियासी हलकों में हडकंप मचा दिया कि पार्टी संगठन उनके साथ कथित तौर पर असहयोग कर रहा है और उनका मन सब कुछ छोड़ने को कर रहा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट किया, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।’
मैं करूंगा पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व: रावत (I will lead the party's campaign: Rawat)
उत्तराखंड कांग्रेस के विभिन्न गुटों के बीच गतिरोध समाप्त होने का संकेत देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे और पार्टी आला कमान के फैसले सभी को स्वीकार्य होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रावत से तथा प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं से मुलाकात कर मतभेदों को सुलझाने का प्रयास किया।