Punjab Assembly Election 2022 :- आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए जारी की 15 और प्रत्याशियों की सूची, देखें नाम - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

Punjab Assembly Election 2022 :- आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए जारी की 15 और प्रत्याशियों की सूची, देखें नाम

चंडीगढ़। Punjab Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में पंद्रह लोगों के नाम हैं। आप ने दो दिन पूर्व 18 लोगों की सूची जारी की थी। पार्टी अब इन 15 लोगों को मिलाकर 73 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है।
Punjab Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में पंद्रह लोगों के नाम हैं। आप ने दो दिन पूर्व 18 लोगों की सूची जारी की थी।
Aam Aadmi Party releases fourth list of 15 candidates for 2022 Punjab Assembly Elections pic.twitter.com/OdpITlnkb7




आप की चौथी सूची में भुलत्थ से रंजीत सिंह राणा, नकोदर से इंदरजीत कौर मान, मुकेरियां से गुरध्यान सिंह मुलतानी, दसूहा से कर्मवीर सिंह घुमन्न, उड़मुड़ से जसवीर सिंह राजा गिल, रूपनगर से दिनेश चड्ढा, श्री फतेहगढ़ साहिब से लखबीर सिंह राय, खन्ना से तरुणप्रीत सिंह, रायकोट से हाकम सिंह ठेकेदार, धरमकोट से दविंदर सिंह लाडी, फिरोजपुर ग्रामीण से आशू बांगड़, बल्लुआना से अमनदीप सिंह गोल्डी, मानसा से डा. विजय सिंगला, संगरूर से नरिंदर कौर व डेराबस्सी से कुलजीत सिंह रंधावा को प्रत्याशी बनाया गया है। (The fourth list of AAP includes Ranjit Singh Rana from Bhulatth, Inderjit Kaur Mann from Nakodar, Gurdhyaan Singh Multani from Mukerian, Karamveer Singh Ghuman from Dasuha, Jasvir Singh Raja Gill from Udmur, Dinesh Chadha from Rupnagar, Lakhbir Singh Rai from Sri Fatehgarh Sahib, Khanna. Tarunpreet Singh from Raikot, Hakam Singh Contractor from Raikot, Davinder Singh Ladi from Dharamkot, Ashu Bangar from Ferozepur Rural, Amandeep Singh Goldy from Balluana, Dr. Vijay Singla from Mansa, Narinder Kaur from Sangrur and Kuljit Singh Randhawa from Derabassi have been nominated. .)

बता दें, अकाली दल के बाद आप ही ऐसी पार्टी है, जो अधिकांश पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। आप ने पहली व दूसरी सूची में 40 प्रत्याशी घोषित किए थे, जबकि तीसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम थे। चौथी सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम हैं। तीसरी सूची में होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार व अटारी से एडीसी जसविंदर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया।

लुधियाना केंद्रीय से अशोक पप्पी पराशर, सरदूलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावली शुतराणा से कुलवंत सिंह बाजीगर, चब्बेवाल से हरमिंदर सिंह संधू, बाबा बकाला से दलबीर सिंह टोंग, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, खेमकरण से सरवन सिंह धुन्न, बलाचौर से संतोष कटारिया, बाघापुराना से अमृतपाल सिंह सुखानंद, भुच्चो मंडी से मास्टर जगसीर सिंह, जैतो से अमोलक सिंह, पटियाला देहाती से डा. बलबीर सिंह चुनाव मैदान में उतारे गए। (Ashok Pappi Parashar from Ludhiana Central, Gurpreet Singh Banawali from Sardulgarh, Kulwant Singh Baazigar from Shutrana, Harminder Singh Sandhu from Chabbewal, Dalbir Singh Tong from Baba Bakala, Harjot Singh Bains from Sri Anandpur Sahib, Jagdeep Goldie Kamboj from Jalalabad, Sarwan Singh Dhunn from Khemkaran, Santosh Kataria from Balachaur, Amritpal Singh Sukhnand from Baghapurana, Master Jagsir Singh from Bhucho Mandi, Amolak Singh from Jaito, Dr. Balbir Singh from Patiala Dehati were fielded.)

आप की पहली सूची में 10 व दूसरी सूची में 30 नाम थे। दूसरी सूची में दो गायक, कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व आइपीएस अधिकारी भी शामिल थे। पार्टी ने अमृतसर नार्थ से पूर्व आइपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा। जालंधर के करतारपुर (एससी) से पूर्व डीसीपी बलकार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है। गायिका अनमोल गगन मान खरड़ से टिकट दिया गया। गायक बलकार सिंह सिद्धू बठिंडा की रामपुरा फूल सीट से, जबकि पटियाला के घनौर (एससी) से कबड्डी खिलाड़ी गुरलाल घनौर उम्मीदवार बनाए गए हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345