भोपाल,। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former Madhya Pradesh CM Digvijay Singh) ने वीर सावरकर की किताब की आड़ में गाय के खिलाफ बयान देकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। करीब तीन दशक बाद उत्तर प्रदेश में पार्टी को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर आगे बढ़ रहीं प्रियंका ने साफ्ट हिंदुत्व की तरफ अपना झुकाव बढ़ाया है, लेकिन दिग्विजय के बयान पर ना तो वह सफाई दे सकेंगी और न किसी दूसरे मुद्दे की तरफ जाने का उन्हें मौका मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश में भाजपा राम मंदिर (BJP Ram Mandir in Uttar Pradesh), गंगा सफाई और काशी विश्वनाथ धाम के बाद अब गाय के महत्व की तरफ बढ़ चली है। वाराणसी में डेयरी प्लांट की आधारशिला रखने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गाय किसी के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए तो माता है।

UP Assembly Election 2022 दिग्विजय सिंह ने वीर सावरकर की किताब की आड़ में गाय के खिलाफ बयान देकर उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गाय किसी के लिए गुनाह हो सकती है हमारे लिए तो माता है।
#WATCH | Veer Savarkar in his book has written that the Hindu religion doesn't have any relation with Hindutva. He also wrote that cow... can't be our mother and there is no problem in eating cow beef: Congress leader Digvijaya Singh in Madhya Pradesh's Bhopal
pic.twitter.com/wYsk4YXmDJ
दिग्विजय का विवादास्पद बयान, कहा- सावरकर के मुताबिक गोमांस खाना बुरा नहीं (Digvijay's controversial statement, said- According to Savarkar, eating beef is not bad)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने फिर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि जो गाय अपने मल में ही लोट ले, वह हमारी माता कैसे हो सकती है, गोमांस खाने में भी कोई बुराई नहीं है। दिग्विजय ने किताब का नाम नहीं बताया। दिग्विजय भोपाल स्थित नर्मदा भवन मंदिर में कांग्रेस के जनजागरण अभियान को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सावरकर की किताब के ही हवाले से यह भी कहा कि हिंदू और हिंदुत्व में कोई संबंध नहीं है। दिग्विजय ने कहा कि हमारी लड़ाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की विचारधारा से है। अगर 2024 में नरेन्द्र मोदी फिर केंद्र में आ गए या भाजपा आ गई तो सबसे पहले संविधान बदल दिया जाएगा। मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे। इन लोगों ने रूस-चीन माडल अपना लिया है।