- राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के नेताओं की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली।
- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही उत्तराखंड में पार्टी का चेहरा होंगे।
- राहुल गांधी के आवास पर चली बैठक के बाद सभी नेता एक साथ बाहर आए।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
Home
uttarakhand-news
Uttarakhand news :- उत्तराखंड कांग्रेस का घमासान खत्म, विधानसभा चुनावों में हरीश रावत होंगे पार्टी का चेहरा
Uttarakhand news :- उत्तराखंड कांग्रेस का घमासान खत्म, विधानसभा चुनावों में हरीश रावत होंगे पार्टी का चेहरा
इंडिया टीवी से बात करते हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के सामने सारी बातें रखी गईं।
HIGHLIGHTS
New Delhi: Uttarakhand Congress Committee में चल रहा सियासी घमासान शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद खत्म हो गया। राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के नेताओं की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में तय किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही उत्तराखंड में पार्टी का चेहरा होंगे और विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर चली बैठक के बाद सभी नेता एक साथ बाहर आए। सभी नेताओं ने एक साथ मैसेज देने की कोशिश की कि अब किसी तरह की कोई आपसी मतभेद नहीं है।
‘मुझे दी गई है नेतृत्व की जिम्मेदारी’ ('I have been given the responsibility of leadership')
इंडिया टीवी से बात करते हुए Former Uttarakhand CM Harish Rawat ने कहा, ‘पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के सामने सारी बातें रखी गईं जिसपर विस्तार से बातचीत के बाद मुझे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। मैंने जो बातें कही थी उसे किसी ने भी गलत नहीं कहा है।’ बता दें कि हरीश रावत ने कहा था कि चुनावी समुद्र में तैरने के लिए छोड़ दिया गया और हाथ पैर बांध दिए गए हैं। उन्होंने कहा था कि संगठन भी सहयोग करने के बजाय मुंह मोड़ कर खड़ा हो जा रहा है।
रावत के ट्वीट से आया था सियासी भूचाल (Political earthquake came from Rawat's tweet)
हरीश रावत के इस ट्वीट के बाद Uttarakhand Congress Committee में भूचाल आ गया था। हालांकि हरीश रावत की नाराजगी के सामने आने के तुरंत बाद प्रियंका गांधी ने उनसे फोन पर बातचीत की थी और फिर उत्तराखंड के सभी नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था। हरीश रावत ने कहा कि अब हाथ पैर खोल दिये गए हैं। राहुल गांधी के आवास पर आज दोपहर 12:00 बजे बैठक शुरू हुई थी। इस बैठक में पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी के साथ-साथ उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले कई अन्य नेता बैठक में शामिल हुए।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345