UP Assembly Election 2022: 27 लाख से ज्‍यादा मतदाता करेंगे अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों पर मतदान, आधी आबादी निभाएगी बड़ी भागीदारी - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 10 जनवरी 2022

UP Assembly Election 2022: 27 लाख से ज्‍यादा मतदाता करेंगे अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों पर मतदान, आधी आबादी निभाएगी बड़ी भागीदारी

UP Assembly Election 2022 अलीगढ़ । प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। जन प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान सभी की जिम्मेदारी है। अलीगढ़ जिले की सातों सीटों के भाग्य का फैसला 27 लाख 64 हजार 934 मतदाताओं को करना है। इसमें आधी आबादी की बड़ी भूमिका रहेगी। 1472833 पुरुष मतदाता हैं और 1291930 महिला मतदाता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में आधी आबादी भारी पड़ी थी। मतदान करने वालों में पुरुषों से अधिक संख्या महिलाओं की संख्या थी। 63.35 फीसद पुरुषों ने मतदान किया था, जबकि 63.63 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था। इस बार बदले माहौल में मतदान होना है। तमाम प्रतिबंध और कोरोना गाइडलाइन के साथ मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना जरूरी है।
विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। जन प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान सभी की जिम्मेदारी है। अलीगढ़ जिले की सातों सीटों के भाग्य का फैसला 27 लाख 64 हजार 934 मतदाताओं को करना है। इसमें आधी आबादी की बड़ी भूमिका रहेगी।
  • 07 विधानसभा क्षेत्र है अलीगढ़ जिले में
  • 2764934 कुल मतदाता है जिले में
  • 1472833 पुरुष मतदाता हैं
  • 1291930 महिला मतदाता हैं
लोकसभा चुनाव पर नजर (Lok Sabha elections)

2019 में हुए चुनाव में 62.95 फीसद कुल मतदान हुआ था (In the elections held in 2019, 62.95 percent of the total voter turnout was)
  • 62.9 फीसद पुरुषों ने मतदान किया
  • 60. 68 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था
  • 2014 में हुए चुनाव में कुल मतदान 59 फीसद हुआ
  • 56.07 फीसद पुरुषों ने मतदान किया था
  • 43. 93 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था
पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर (Look at the last assembly elections)

2017 के विधानसभा चुनाव में 63.48 फीसद कुल मतदान हुआ था (In the 2017 assembly elections, 63.48 percent of the total voter turnout was)
  • 63.35 फीसद मतदान पुरुषों ने किया था
  • 63.63 फीसद मतदान महिलाओं ने किया था
  • 2012 में 63.1 फीसद कुल मतदान हुआ
  • 62.72 फीसद पुरुषों ने मतदान किया था
  • 61.75 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था
2017 के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान पर नजर (Watch the voting in the 2017 assembly elections)

विधानसभा क्षेत्र, पुरुष, महिला (Assembly Constituencies, Male, Female)
  • खैर, 61.71, 62.06
  • बरौली, 65.68, 65.31
  • अतरौली, 59.9, 62.39
  • छर्रा, 62.36, 64.01
  • कोल, 63.30, 61.94
  • शहर, 68.40, 64.31
  • इगलास, 64.29, 64.98
(मतदान फीसद में है)

2022 में मतदाता (Voters in 2022)
  • विधानसभा, पुरुष, महिला
  • खैर, 215685, 187808
  • बरौली, 201377, 177786
  • अतरौली, 214714, 186792
  • छर्रा, 206187, 180580
  • कोल, 214345, 190365
  • शहर, 201319, 185167
  • इगलास, 210206, 183432

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345