- मुजफ्फरनगर में 2013 की स्थिति अब बदल गयी है इसलिए इस बार चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे: टिकैत
- राकेश टिकैत ने कहा, नया मैच पहले ही खेला जा चुका है और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा।
- राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022
Home
uttar-pradesh-chunav-2022
Uttar pradesh chunav 2022 :- पहले चरण की वोटिंग के बाद राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान (Rakesh Tikait gave a big statement after the first phase of voting)
Uttar pradesh chunav 2022 :- पहले चरण की वोटिंग के बाद राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान (Rakesh Tikait gave a big statement after the first phase of voting)
Uttar pradesh chunav 2022 :- Rakesh Tikait gave a big statement after the first phase of voting
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद राकेश टिकैत ने चुनाव के माहौल पर बात की।
Uttar pradesh chunav 2022 HIGHLIGHTS
Uttar pradesh chunav 2022 नोएडा/मुजफ्फरनगर: किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि मुजफ्फरनगर में 2013 की स्थिति अब बदल गयी है और यहां शांति स्थापित हो चुकी है, इसलिए इस बार चुनाव परिणाम कुछ अलग होंगे। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में भड़के साम्प्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘2013 का परिणाम ट्रायल था। ट्रायल का स्टेडियम अब यहां ढह चुका है। जिन स्टेडियम में ये मैच खेले गये थे, वे अब ढह चुके हैं।’
‘इस बार परिणाम पहले जैसा नहीं होगा’ ('This time the result will not be the same')
मुजफ्फरनगर जिले में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘पिछली स्थिति बदल चुकी है और शांति ने इसकी जगह ले ली है और इस बार परिणाम पहले जैसा नहीं होगा।’ जब उनसे पूछा गया कि आखिर वह किस ‘नये मैच’ की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘नया मैच पहले ही खेला जा चुका है और इसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा।’ टिकैत ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो रहा है और यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है तथा परिणाम सभी के लिए देखने लायक होगा।
58 सीटों पर गुरुवार को हुआ मतदान (Voting took place on Thursday in 58 seats)
बता दें कि इससे पहले टिकैत ने सांप्रदायिकता के आधार पर मतदान न करने के लिए मतदाताओं को आगाह किया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हुआ। बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में इनमें से 50 से ज्यादा सीटें जीती थी। इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान सम्पन्न हुआ।
जाट बहुल क्षेत्र में डाले गए हैं वोट (Votes cast in Jat dominated area)
पहले चरण का चुनाव जाट बहुल क्षेत्र में हो रहा है और यहां की 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। कोविड प्रोटोकॉल के कारण एक घंटे के विस्तार के बाद शाम छह बजे मतदान बंद हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345