प्रधानमंत्री ने लोगों को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने तो देश के पूर्व रक्षा प्रमुख जनरल रावत को ‘सड़क का गुंडा’ भी कहा था।

- उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया।
- मोदी ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे।
- पीएम ने लोगों को याद दिलाया कि कांग्रेस के एक नेता ने जनरल बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहा था।
‘रावत को कहा था सड़क का गुंडा’ ('Where Rawat was called a street goon')
प्रधानमंत्री ने लोगों को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने तो देश के पूर्व रक्षा प्रमुख जनरल रावत को ‘सड़क का गुंडा’ भी कहा था। उन्होंने कहा कि देश के शहीदों के लिए यह कांग्रेस की नफरत ही दिखाता है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के मुददे पर लगातार झूठ बोलती रही लेकिन अब वह जनरल रावत के कटआउट और फोटो लगाकर वोट मांग रही है। उन्होंने कहा, ‘कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।’ ‘उत्तराखंड के लोग दें जवाब’ ('People of Uttarakhand should answer')
‘पांचवा धाम बना रही है सरकार’ ('Government is making fifth Dham')
‘डबल इंजन की सरकार ने किया काम’ ('Government of double engine did the work')
हालांकि, मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड का यह गौरव उनकी समझ में नहीं आएगा जो देश की सेना और शहीदों का मजाक उडाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के निर्माण से लेकर उसके संवारने तक के सपने बीजेपी ने लोगों के साथ मिलकर देखे लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सालों तक उसकी कमान ऐसे लोगों के पास चली गयी जो इसका जन्म ही नहीं चाहते थे। मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगहें कांग्रेस की सरकारें होने के बावजूद उसने ब्रेक लगाकर राज्य को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने हांलांकि प्रदेश में इतना काम किया कि ब्रेक लगाने वालों को भी अब वही वादे करने पड़ रहे हैं।
‘इन्हें चारधामों की याद नहीं आई’ ('He did not remember the Chardhams')
मोदी ने कहा, ‘जब ये (कांग्रेस) सत्ता में थे तो इन्हें चारधामों की याद नहीं आयी लेकिन अब इन्हें उनकी याद आ रही है क्योंकि ये उन्हें कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है।’ केदारनाथ पुनर्निर्माण, बदरीनाथ मास्टरप्लान, चारधाम आल वेदर सडक परियोजना, ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना सहित कई प्रमुख परियोजनाओं को जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से बीजेपी को वोट देने को कहा ताकि दिल्ली से आ रही विकास की धारा कहीं ठप्प न हो जाए। उन्होंने कहा, ‘14 तारीख को आप वोट देकर बेइमानी और भ्रष्टाचार, वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें।'