Anupama Haldi Ceremony Viral Photos: सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में शाह परिवार के लोग अनुज और अनुपमा की हल्दी की रस्म धूमधाम से मनाने वाले हैं। इसी बीच अनुज अनुपमा की हल्दी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
सामने आई अनुज और अनुपमा की हल्दी की तस्वीरें
सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा आने वाले समय में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनुज अनुपमा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी धूमधाम से पूरी की जा चुकी है। अब परिवार के लोग हल्दी की रस्म को निभाने वाले हैं। इसी बीच अनुज और अनुपमा की हल्दी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों में अनुज और अनुपमा का परिवार हल्दी की रस्म में धमाल मचाता नजर आ रहा है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको अनुज और अनुपमा की हल्दी की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
अनुपमा को अपने हाथों से हल्दी लगाएगा अनुज
अनुज अनुपमा को अपने हाथ से हल्दी लगाने वाला है। अनुज का प्यार देखकर वनराज बुरी तरह से चिढ़ जाएगा।
TV सीरियल अनुपमा: अपने सौतेले बाप को भी हल्दी लगाएंगे बच्चे
अनुज के साथ साथ बच्चे भी अनुपमा को हल्दी लगाने वाले हैं। इस दौरान बच्चे अपने सौतेले बाप को भी हल्दी के रंग में रंग देंगे। कहना गलत नहीं होगा कि हल्दी की रस्म में अनुज की हालत खराब होने वाली है।
अनुपमा की नजर उतारेगा पूरा परिवार
हल्दी की रस्म के दौरान पूरा शाह परिवार अनुज और अनुपमा की नजर उतारेगा। इस दौरान कपाड़िया परिवार भी होने वाले इस कपल पर प्यार लुटाएगा।
अपनी हल्दी पर इमोशनल होगी अनुपमा
इपनी हल्दी के दिन अनुपमा बहुत इमोशनल होने वाली है। अनुज का साथ पाने के बाद अनुपमा जमकर रोएगी।
अनुपमा की हल्दी में शामिल होगा वनराज
अनुपमा की हल्दी की रस्म में वनराज भी शामिल होने वाला है। अनुपमा के बच्चे जबरदस्ती वनराज को हर रस्म में लेकर जाएंगे।
किसी राजकुमारी की तरह अनुपमा ने दिए पोज
हल्दी ही रस्म में अनुपमा येलो कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आई। अनुपमा की तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तुलना किसी रियासत की राजकुमारी से कर रहे हैं।
TV सीरियल अनुपमा: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
अनुज और अनुपमा की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। तस्वीरें देखने के बाद अब फैंस अब अनुपमा के आने वाला एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
अनुपमा के लुक को देखकर ऐसे कमेंट कर रहे हैं फैंस
अनुपमा की तस्वीरें देखकर फैंस खुशी के मारे झूमने लगे हैं। फैंस का मानना है कि तस्वीरों में रुपाली गांगुली किसी साउथ फिल्म की हीरोइन लग रही हैं।
बा भी जमकर दिखाएगी नखरे
अनुपमा की शादी में तो बा भी जमकर नखरे दिखाने वाली है। बा अनुपमा को शादी के दौरान भी खूब ताने मारने वाली है।
अनुपमा पर प्यार लुटाएगी काव्या
काव्या खुशी खुशी अनुपमा और अनुज की शादी में शामिल होगी। काव्या को लगने लगेगा कि शादी के बाद अनुपमा शाह परिवार से दूर हो जाएगी। काव्या इस बात का जश्न मनाने वाली है।