Vicky Kaushal On Katrina Kaif Pregnancy: विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल 2021 में दिसंबर में शादी की थी और उसके कुछ महीनों बाद से ही लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि क्या कटरीना प्रेग्नेंट हैं। अब इस बात पर उनके पति विक्की कौशन ने चुप्पी तोड़ी है और pregnant की अटकलों के बारे में बताया है।
स्टार कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने जब से डेटिंग शुरू की है तब से चर्चा में हैं। ये कपल 9 दिसंबर को राजस्थान के Six Senses Fort Barwara में शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी के कुछ महीनों के बाद दोनों के अपने पहले बच्चे की उम्मीद करने की खबरें इंटरनेट पर सामने आई हैं।
Katrina Kaif हैं pregnant?
प्रेग्नेंसी की अफवाहों (Katrina Kaif Pregnant) पर अपना रिएक्शन देते हुए विक्की के करीबी सूत्र ने कहा है कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। ऐक्टर की टीम के सूत्र ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को बताया, ‘यह रिपोर्ट झूठी है। यह एक अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।’ कटरीना और विक्की (Katrina And Vicky) ने पिछले साल शादी के बाद अपने रिश्ते को Official किया था। जबकि दोनों ने अपनी शादी के बारे में चुप्पी बनाए रखी, बाद में, अपनी शादी के दिन, उन्होंने इसे instagram पर official बना दिया और शेयर किया, ‘हमारे दिल में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की तलाश में हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हैं।’
कटरीना और विक्की की ट्रिप
कटरीना और विक्की को आखिरी बार न्यूयॉर्क में स्पॉट किया गया था। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप की झलकियां शेयर की थीं। कटरीना के गो-टू बेकरी में पिटस्टॉप बनाने से लेकर पूल में कुछ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करने तक, दोनों ने काफी प्यारे मोमेंट शेयर किए।
विक्की और कटरीना की फिल्में
विक्की को आखिरी बार ‘सरदार उधम’ में देखा गया था। वह पहली बार सारा अली खान के साथ फिल्म करेंगे। वह सैम मानेकशॉ की बायोपिक के लिए मेघना गुलज़ार के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ के साथ फिर से काम करेंगे। कटरीना आखिरी बार अक्षय कुमार-स्टारर ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई दी थीं। वो अगली बार ‘फोन भूत’, ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगी। उनके पास फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर के साथ एक सुपरहीरो फिल्म भी है।