अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 27 अगस्त 2022
Home
varanasi-news
11 NDRF का वाराणसी में रेस्क्यू अभियान जारी, कोनिया में फंसे परिवारों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान
11 NDRF का वाराणसी में रेस्क्यू अभियान जारी, कोनिया में फंसे परिवारों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान
वाराणसी। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और इसमें एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में वरुणा नदी में पलट प्रवाह से कई घरों में लोग फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू लगातार 11 NDRF वाराणसी की टीम कर रही है। इसी क्रम में शास्त्री घाट पर बनाई गयी एनडीआरएफ चौकी के जवानों ने कोनिया इलाके से दो परिवारों को रेस्क्यू कर सालारपुर वरुणा पुल पर सकुशल छोड़ा।
यह परिवार पिछले 4 दिनों से बाढ़ से घिरे मकान में फंस गया था और इनके पास मासूम बच्चे भी थे। खुद को सुरक्षित पाकर इन लोगों ने एनडीआरएफ के जवानों को धन्यवाद भी दिया।
कोनिया निवासी धर्मेंद्र कुमार सेठ ने बताया कि हम पिछले 4 दिनों से बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे। बच्चों के लिए किसी तरह दूध-बिस्कुट का इंतजाम कर रहे थे। आज स्थानीय सभासद के द्वारा एनडीआरएफ चौकी का नंबर मिला जिसके बाद आज उनकी टीम हमें रेस्क्यू करने के लिए आयी है। धर्मेंद्र ने बताया कि बच्चों के लिए बमुश्किल दूध ले पा रहे थे और उसके लिए भी गले तक पानी में होकर जाना पड़ रहा था।
एनडीआरएफ के रेस्क्यूअर्स ने इन्हे सकुशल सलारपुर वरुणा पुल पर छोड़ा। धर्मेंद्र ने बताया कि हम लोग अब पत्नी के घर जा रहे हैं वहां कुछ दिन आश्रय लेंगे। वहीं एनडीआरएफ के जवान कोनिया, सरैया, नक्खी घाट, बघवानाला इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर ऐसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं। इस रेस्क्यू टीम में सब इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह, संजीव कुमार बाली, धर्मेंद्र कुमार, रामवृक्ष, सुमित कुमार ओझा शामिल रहे।
देखें वीडियो
देखें तस्वीरें
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345