रिपोर्ट-प्रवीण चौबे
वाराणसी। चौबेपुर थानाक्षेत्र के सोनबरसा क्षेत्र में बाजार में शुक्रवार को एक फर्जी फूड इन्स्पेक्टर पकड़ा गया। संजय यादव नामक यह फर्जी फूड इंस्पेक्टर दुकानदारों से पंजीकरण और सैम्पल की जांच के नाम पर वसूली करता था। यही नही वह दुकानदारों को बाकायदा खाद्य सुरक्षा अधिकारी वाराणसी का हस्ताक्षरयुक्त रसीद भी दुकानदारों को देता था। इस फर्जी फूड इंस्पेक्टर को खुद दुकानदारों ने पकड़ा और विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि रसीद पर उनका हस्ताक्षर कूटरचित है। विभाग के अब सारे कार्य आनलाईन होते हैं। हालाकि फर्जी फूड इंस्पेक्टर संजय यादव का साथी सारनाथ निवासी नित्यानंद तिवारी नही मिला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार नित्यानंद आसपास ही था लेकिन संजय के पकड़े जाने की भनक लगते भाग निकला।
दुकानदारों ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारी बनकर संजय यादव और नित्यानंद तिवारी पिछले चार दिन से बाजारों में घूम रहे थे। इस दौरान इन दोनों ने कई दुकानदारों को सैम्पल चेकिंग और रजिस्ट्रेशन के नाम पर डरा-धमका कर वसूली कर रहे थे। कई दुकानदारों से उन्होंने वसूली कर लिए थे और उन्हें बाकायदा विभाग की कथित रसीद भी दी। वसूली के इस धंघे में कमाई से दोनों इतने उत्साहित थे कि सुबह सात बजे ही दुकानों के खुलने से पहले ही बाजरों में पहुंचकर डेरा जमा लेते थे। इससे पहले दोनों दुकानदार जयंती प्रसाद जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, विनोद गुप्ता, विजय कुमार से रजिस्ट्रेशन व सेम्पल के नाम पर प्रति दुकानदार 2250 रूपये की वसूली कर चुके थे। शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे ही संजय यादव सोनबरसा बाजार पहुंचकर धंधे में जुट गया। अभी उसका साथी नित्यानंद तिवारी नही पहुंचा था। बाजार में बार्थरा कला निवासी राजेश जायसवाल की केराना की दुकान है।
संजय यादव का पहला शिकार राजेश ही रहा। संजय ने दुकान पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन के बारे पूछा फिर सेम्पल की जांच करने लगा। लेकिन दुकानदार को उसके बातचीत से संदेह हो गया। राजेश ने खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के अघिकारियों से सम्पर्क किया। बताया कि संजय यादव व नित्यानंद नामक दो व्यक्ति अपने को विभाग का अधिकारी बताकर बाजार में रूपये मांग रहे हैं। इस पर जवाब मिला कि इन दोनों नामों के कोई कर्मचारी या अधिकारी विभाग में नही हैं। इसके बाद दुकानदारों ने संजय यादव को पकड़ लिया और अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया। कुछ देर में अधिकारी पहुंचे।
मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सोनबरसा के व्यापारी राजेश ने फोन किया और कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नाम पर यहां एक व्यक्ति पैसे की डिमांड कर रहा है। इसपर मैंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश को फोन किया और सूचना ली तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसे किसी कर्मचारी को नहीं भेजा है। फिर हमलोग सोनबरसा बाजार पहुंचे। अधिकारियों ने संजय को पहचानने से भी इंकार कर दिया। दुकानदारों ने अधिकारियों को बताया कि नित्यानंद नामक व्यक्ति भी इसके साथ वसूली करता था। बाजार के कई व्यापारियों ने वसूली की रसीद अधिकारियों को दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां सब कुछ ऑनलाइन है। व्यापारियों ने फर्जी फूड इंस्पेक्टरों संजय यादव व नित्यानंद तिवारी के खिलाफ चौबेपुर थाने में तहरीर दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना था कि आरोपितों के खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई की जायेगी।