इस्कॉन मंदिर में शुरू हुआ जन्माष्टमी समारोह, कान्हा के दर्शन को उमड़ रहे भक्त - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

इस्कॉन मंदिर में शुरू हुआ जन्माष्टमी समारोह, कान्हा के दर्शन को उमड़ रहे भक्त

44da8d6c9b092666379e814e2e71d3d4

रिपोर्ट : ओमकारनाथ

वाराणसी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व भर के इस्कॉन मंदिर में आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के इस्कॉन सेंटर मंदिर में कान्हा के दर्शन को भक्त उमड़ रहे हैं। श्रीकृष्ण के भक्त मंदिर में आकर कृष्ण की भक्ति में भावविभोर हो रहे हैं और महाप्रसाद लेकर घर जा रहे हैं। देर रात तक यहां उत्सव चलेगा।

इस सम्बन्ध में इस्कॉन सेंटर के परम दयालू दास ने बताया कि यहाँ आज परम पुरषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है। भक्त दोपहर 12 बजे तक दर्शन करने आये। उसके बाद महाप्रसाद का वितरण शुरू हुआ है। जो लोग व्रती हैं उन्हें फलाहारी दी जा रही है। आज के दिन जो लोग भगावन को प्रणाम करते हैं उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।


उन्होंने बताया कि 22 साल पुराने इस मंदिर में दोपहर 12 बजे तक 5 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे और रात 12 बजे तक यह संख्या एक लाख के ऊपर पहुँच जायेगी। वहीं भगवान् के दर्शन के बाद सुष्मिता सिंह ने बताया कि आज मई अपने बेटे-बेटी के साथ आयी हुन। उन्होंने कहा कि जैसे लगता है कि सच में आज के दिन कोई हमारे घर में आता है। यहां आने पर एक अलग सा फील होता है।

उन्होंने कहा कि आज के दिन यहां बहुत भीड़ होती पर लोग यहां आते हैं और आराम से दर्शन होते हैं।

देखें वीडियो


देखें तस्वीरें

e92fcf7168251c13ea5fbb2497dec571

ad54cc809d56465a010a18c26d6c0a78

40b8b4e64581ddf5d2ea1dd923ff50ec

7e1623fb1c137d14e1dca82fd42794e6

1f976bfefa272d7e349013eb04e6a9c0

9478797a93dfc7e042d952c6f4b859c3

785ad5563e7ee18f5800967b29245889

4158360f864eefe7460f08287bd397f0

e3899dc10503e28c43d76a4181ba1302

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

260

Total Interest Payable

32483

Total Amount

62483