अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
रविवार, 28 अगस्त 2022
वाराणसी : मवेशियों के उपचार और चारे की समुचित व्यवस्था कराई जाये : जिलाधिकारी
वाराणसी। बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास कर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावितों को राहत शिविरों में पहुंचा कर उनके रहन-सहन एवं खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जा रहा है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मवेशियों के भी उपचार एवं भूसा चारा आदि की व्यवस्था कराया जा रहा है।उधर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मजिस्ट्रेट एवं पशुपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मवेशियों के उपचार एवं चारा-भूसा का भी समुचित प्रबंध कराया जाये।
बाढ़ चौकियों पर पशुपालन विभाग द्वारा पशुधन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और पशु चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से पशुओं के चिकित्सा एवं टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। बाढ़ चौकी चांदपुर पर रविवार को पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ राहत शिविर का आयोजन कर पशुओं का टीकाकरण दवा वितरण का कार्यक्रम कराया गया। बभनपुरा, टीकुरी लक्ष्मी सेंटर, मोकलपुर, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय डोमरी सुजाबाद, नक्खीघाट नक्खीघाट, प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढाब, प्राथमिक विद्यालय सरैया, रामजानकी बड़ा देव मंदिर ढेलवरिया, प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया, कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी चक्रमण कर मवेशियों के उपचार एवं उनके भूसा-चारा आदि वितरण कार्य पर पैनी नजर रखते हुए स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान पशुपालकों से भी वार्ता कर उनकी मवेशियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बकरी पालको राशन एवं चार वितरण सुनिश्चित कराया जाए।
सरैया बाढ़ राहत चौकी में दूध, ब्रेड, केला, चाय व बिस्कुट, सरैया भोजन वितरण तथा वरुणा पुल के पास दलित बस्ती में राशन किट का वितरण अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर के द्वारा किया गया। अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व कर्मियों द्वारा राहत एवं खाद्यान्न सामग्री बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित किए जा रहे हैं।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345