5 सितंबर को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । आपका जन्म तारीख 6 सितम्बर है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है। आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है । इस माह का अधिपति ग्रह बुध है। आप बुध एवं शुक्र ग्रह से आजीवन प्रभावी रहेंगे। आपका प्रमुख उद्देश्य सुख शान्ति का जीवन व्यतीत करना होगा। आप आकर्षक व्यक्तित्व के व्यक्ति होंगे जिससे अपरिचितों को भी अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होंगे । आप सतय एवं न्याय को प्रमुखता देंगे।
आप में बुद्धि एवं भावना का उचित तालमेल रहेगा। आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा। आप किसी की चापलूसी या झूठी प्रशंसा करना पसन्द नहीं करेंगे। जनकल्याण की भावना विशेष रहेगी । आप एक स्थान पर ज्यादा देर तक कार्य पायेंगे ।
आप बन संवर कर रहना पसन्द करेंगे। आप में ईर्ष्या की भावना विशेष रूप से पाई जायेगी। आपके जीवन में अनेकों बार आकस्मिक घटनाएं घटित होगी। फैशन सम्बन्धी वस्तुओं पर आप अधिक व्यय करेंगे। आपका गृहस्थ जीवन सामान्य-सा रहेगा। परोपकार की ओर भी आपका रुझान रहेगा।
आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी। अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना अवश्य करें। अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें | शुक्र ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें | कनिष्ठा अंगुली में चांदी का छल्ला धारण करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
आपके लिए अनुकूल :-
मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नमः
मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
व्रत : शुक्रवार
वर्ष : 6, 5, 24, 33, 42, 5, 60, 69
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : हल्का नीला एवं सफेद
दिनांक : 6, 15, 24
अंक : 4, 5, 8
उपरत्न : सफेद पुखराज
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय - 20 अप्रैल से 2। मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर