वाराणसी। जैतपुरा थानाक्षेत्र की सरैया चौकी के सामने एक बार फिर बाढ़ पीड़ितों ने हंगामा किया। बाढ़ पीड़ितों ने रोते हुए बताया कि हमारा आधार कार्ड लेने के बाद भी हमें राशन नहीं मिल रहा है। आरोप लगाया कि मांगने जाने पर बांटने वाले कमलेश सोनकर गालियां दे रहे हैं। विधायक रविंद्र जायसवाल एक बार भी हाल लेने नहीं आये हैं, जबकि हमारे मकान अभी भी एक फ्लोर बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं।
सरैया चौकी के सामने एक बार फिर बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने चक्काजाम किया। महिलाओं ने इस दौरान स्थानीय कमलेश सोनकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा त्यहा कि हम सभी को राशन मिलेगा और सबका आधार कार्ड लेकर पर्ची दी थी पर जब हम लोग वहां गए तो हमें गालियां देकर भगा दिया गया है, जबकि कमलेश ने कई लोग जो उसके पहचान के हैं उन्हें राशन वितरित किया है।
बाढ़ पीड़ित महिला बिन्दो ने रोते हुए बताया कि राशन नहीं मिल रहा है और कोई भी मदद नहीं मिल रही है। हमारा घर डूबा हुआ है किराए के मकान में हम लोग रह रहे हैं। हमने माध मांगी तो आधार कार्ड लिया कमलेश सोनकर ने लेकिन उन्होंने भी हमें बुलाकर राशन नहीं दिया। हमारे सामने खाने के लाले पड़े हुए हैं। वहीं एक अन्य महिला। मेहरुन्निसा ने बताया कि हमारा लूम डूबा हुआ है हम लोग मचान बनाकर घरों में रह रहे हैं। हमें एक बोतल पानी भी नहीं मिला है। हमने जब मांग की तो हमें नहीं दिया और कहा कि मुस्लिम महिलाओं को नहीं मिलेगा। सरकार सबके साथ की बात करती है पर यहां मामला उलटा है। पार्षद भी नहीं सुन रहा है।
वहीं एक अन्य शकुंतला देवी ने कहा कि हमारा मकान एक तल्ला मकान पानी में डूबा हुआ है। नाव से आये थे हमारे घर कमलेश सोनकर की आप को राशन मिलेगा पर जब घर से आदमी गए तो कमलेश ने गाली देकर भगा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार राशन दी है तो हमें भी तो मिलना चाहिए हम सभी तो बाढ़ पीड़ित हैं। इस दौरान पहुंची पुलिस ने इस सम्बन्ध में महिलाओं से तहरीर देने की बात कही और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही जिसके बाद महिलाओं ने चक्काजाम समाप्त किया।
वहीं इस सम्बन्ध में जब स्थानीय पार्षद वकास अंसारी से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में 1000 से अधिक मकान पानी में डूबे हुए हैं जिसमे से कुछ राहत शिविर में हैं और कुछ अपने मकानों के ही दुसरे तल पर आश्रय लिए हुए हैं। ऐसे में हमने जिला प्रशासन को अपने वार्ड में राशन वितरण की एक लिस्ट भेजी थी जिसमे 200 किट की मांग की थी लेकिन हमें सिर्फ 80 पैकेट ही उपलब्ध कराया गया, जिसे हमने बांट दिया। 200 में 80 पैकेट ऊंट के मुँह में जीरे जैसा है। उन्होंने बताया कि कमलेश सोनकर भाजपा के पदाधिकारी है उन्होंने भी अपने प्रयासों से मंत्री रविंद्र जायसवाल के द्वारा 75 लोगों को राशन किट वितरित कराया है। इसके अलावा हम लोग लोगों से चन्दा इकट्ठा कर करके लगातार प्रयासरत हैं।
देखें तस्वीरें