अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शुक्रवार, 2 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
वाराणसी : अधिकार सेना के संयोजक पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट की पियरी चौकी की कथित वसूली लिस्ट, CP ने लिया संज्ञान
वाराणसी : अधिकार सेना के संयोजक पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट की पियरी चौकी की कथित वसूली लिस्ट, CP ने लिया संज्ञान
वाराणसी। कई वर्ष पूर्व चंदौली जिले के मुगलसराय थाने की वसूली लिस्ट वायरल करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को वाराणसी कमिश्नरेट के चौक थाने की पियरी चौकी की वसूली लिस्ट वायरल कर हड़कंप मचा दिया है। पूर्व आईपीएस ने पियरी चौकी की यह कथित वसूली लिस्ट अपने अधिकार सेना के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद यूपी पुलिस के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इस मामले की जांच डीसीपी काशी को सौंप दी है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि इस समय पियरी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रीतम तिवारी हैं।
अमिताभ ठाकुर के अनुसार उन्हें कतिपय विश्वस्त सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है। यह सूची अगस्त 2022 की वसूली की सूची बताई गयी है। इस सूची में कई लोगों के नाम और उनसे प्राप्त धनराशि अंकित है। सूचना देने वाले ने अमिताभ को बताया कि इसमें कई अपराधियों के नाम भी हैं जिसमे एक अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है।
अधिकार सेना द्वारा इस मामले में उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है, जिसपर पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने ट्वीट कर बताया है कि उनके द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लिया गया है और प्रकरण की जाँच डीसीपी काशी को दी गयी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि जाँच से पाए तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345