अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
बुधवार, 14 सितंबर 2022
Home
varanasi-news
Varanasi news :- सीएमओ ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानी प्रगति, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर दिया जोर
Varanasi news :- सीएमओ ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानी प्रगति, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर दिया जोर
वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट से संबंधित सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। सीएमओ डा. संदीप चौधरी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, मातृत्व स्वास्थ्य समेत अन्य योजनाओं की मासिक उपलब्धि पर चर्चा की। मातहत अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी।
चौकाघाट सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनमोहन शंकर व मंडलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मयंक राय ने सभी एमओआईसी व स्टाफ नर्स को कार्यक्रम संबंधी दिशा निर्देश दिए। कहा कि 15 सितंबर से शुरू होने वाले आयुष्मान पखवाड़ा के तहत सभी सातों पीएचसी में प्रतिदिन कैंप लगाते हुए शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएं। सात सितंबर से शुरू बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत छूटे बच्चों का 100 फीसदी टीकाकरण कराया जाए। आरसीएच, एचएमआईएस पोर्टल, यूएचआरआई रजिस्टर आदि पर समय से डाटा अपडेट करते रहें। मातृत्व स्वास्थ्य के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर समस्त गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के लिए चिन्हित करें और उसी दौरान जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) का लाभ दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिह्नित महिलाओं का लगातार फॉलोअप करें और उन्हें प्रसव के लिए चौकाघाट सीएचसी भेजने के लिए प्रोत्साहित करें। परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जोर देते हुये निर्देशित किया कि अस्थायी साधन यथा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी के साथ स्थायी साधन महिला व पुरूष नसबंदी के लिए लक्षित लाभार्थी को प्रोत्साहित करें। एमओआईसी को निर्देशित किया कि सभी सातों पीएचसी पर डे केयर इंडोर सर्विसेज (आईपीडी) शुरू कराएं। इसके लिए आवश्यक उपकरण के लिए शहरी सीएचसी चौकाघाट सहयोग प्रदान करेगा। लल्लापुरा, बड़ीबाजार, कोनिया, राजघाट, आदमपुरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी सह स्टाफ नर्स एवं चौकाघाट व जैतपुरा की स्टाफ नर्स ने बैठक में हिस्सा लिया।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345