छत्तीसगढ़ में 'हैट ट्रिक' के बाद अब 'चौका' लगाने की तैयारी में रमन सिंह
छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनैतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
इसके बाद 1999 में राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव जीता. उनकी सांगठनिक और प्रशासनिक क्षमताओं की बदौलत ही उन्हें अटल सरकार में वाणिज्य-उद्योग राज्य मंत्री भी बनाया गया.मध्य प्रदेश से अलग जब नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ का जन्म हुआ तब बीजेपी ने रमन सिंह को राज्य में अपना चेहरा बनाया. उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी. 2003 में जब पहली बार छत्तीसगढ़ में चुनाव हुए तो उन्होंने पार्टी को सत्ता की दहलीज तक पहुंचाया. 2003 में चुनाव जीतने के बाद से रमन सिंह अब तक लगातार सीएम हैं. उनका नाम सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं की लिस्ट में भी शुमार है. यही वजह है कि वे चौथी बार सत्ता तक पहुंचने के लिए जी-जान से कोशिश में जुटे हैं.