गिरिराज सिंह का मुसलमानों पर दिया गया बयान समाज और देश को तोड़ने वाला : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
रालोसपा के प्रवक्ता ने कहा कि वो इस बयान का समर्थन नहीं करती है और भाजपा नेताओं को ऐसे बयानों से बचने की सलाह देती है.
बिहार: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के उस बयान को समाज व देश को तोड़ने वाला बताया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों से हिंदू नाराज हो गए और यह नफरत ज्वाला में बदल गई तो मुसलमान सोचें फिर क्या होगा. रालोसपा इस बयान का समर्थन नहीं करती है और भाजपा नेताओं को ऐसे बयानों से बचने की सलाह देती है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने कहा कि इस तरह के बयान से देश और समाज का नुकसान होता है. आपस में नफरत बढ़ती है और इसका नुकसान देश और समाज को उठाना पड़ता है. मलिक ने कहा कि सामाजिक समरसता और भाईचारे के लिए जरूरी है कि बहुसंख्यक समाज अल्पसंख्यकों को धमकाना बंद करे. इस तरह के बोलों से किसी का भला होने वाला नहीं है.
मलिक ने कहा कि गिरिराज सिंह पहले भी इस तरह के विवादित बयान देते रहे हैं लेकिन उनके बयान से एनडीए की छवि खराब होती है और इसका नुकसान एनडीए को आने वाले चुनाव में उठाना पड़ सकता है. मलिक ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से अपील की कि वे संयमित और समाज को जोड़ने वाला बयान दें, न कि नफरत फैलाने वाला.