Amit Shaah ने '4बी' से ली SP-BSP और Congress की चुटकी, बताया विपक्ष का 'डे प्लान फॉर प्रधानमंत्री'
कानपुर में अमित शाह ने गठबंधन करने वाले दलों पर खूब तंज कसे। कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो देश में हर दिन नया प्रधानमंत्री होगा। रविवार वाले दिन सबकी छुट्टी होगी। सोमवार को बहन जी, मंगलवार को अखिलेश, बुधवार को ममता, गुरुवार को शरद पवार, शुक्रवार को देवगौड़ा, शनिवार को स्टालिन पीएम बन जाएंगे। रविवार को देश छुट्टी पर हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2019 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया है। कार्यकर्ताओं से पूछा कि भाजपा से प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो जवाब मिला मोदी। फिर पूछा गठबंधन में प्रधानमंत्री कौन? तो जवाब आया कोई नहीं।
शाह विपक्ष पर नए-नए कटाक्ष करते रहे। भाजपा और विपक्ष के लिए 4बी के मायने भी समझाए। बोले, भाजपा के लिए 4बी का मतलब ‘बढ़ता भारत, बनता भारत’ है। विपक्ष के लिए 4बी का मतलब बुआ, भतीजा, भाई और बहन है।
शाह ने कहा चुनाव से पहले गठबंधन के सभी नेता एनआरसी मुद्दे पर रुख जनता के सामने स्पष्ट करें कि घुसपैठियों को रहने देना चाहते हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए भाजपा कोई समझौता नहीं करेगी। अबकी भाजपा की सरकार बनी तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक कटक से अटक तक घुसपैठियों को टिकने नहीं दिया जाएगा।