कैबिनेट मंत्री Chetan Chauhan Congress पर बोला तीखा हमला, बोले- सबसे ज्यादा नंगापन कर रही
चेतन चौहान
पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने शशि थरूर के भाजपाई नंगे वाले बयान पर चुटकी ली। कहा कि सबसे ज्यादा नंगापन कांग्रेस पार्टी कर रही है। कांग्रेसी जनता को बरगला रहे हैं। केंद्र और प्रदेश के कार्यों से बौखला रहे हैं। उनके पास उल्टी बातें करने के अलावा कुछ नहीं बचा है।
वह बुधवार को पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अयोध्या प्रकरण में केंद्र सरकार द्वारा दायर की गई याचिका के सवाल पर कहा कि इस 64 बीघा जमीन पर कोई विवाद नहीं है। जिस भूमि पर विवाद है, उस पर छेड़छाड़ नहीं की जा रही है। इस 64 बीघा जमीन पर मुस्लिम पक्ष का कोई अधिकारी नहीं है और उन्हें आपत्ति भी नहीं है। अध्यादेश लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खां गंगा के जल को गंदा बता रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के मुखिया वहां स्नान कर रहे हैं। मैं तो कहूंगा कि वह भी प्रयागराज में जाकर गंगा में डुबकी लगाएं।
कैबिनेट मंत्री ने किया पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन
कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बुधवार को प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता की परेशानी को दूर करने का काम कर रही है। अब अमरोहा के सैकड़ों लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बरेली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पासपोर्ट बरेली से बनेगा। आवेदकों दिए जाने वाले दस्तावेज की जांच यहीं से होगी। पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगों को बेहद फायदा होगा। इस दौरान सांसद कंवर सिंह तंवर, पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद, पोस्ट मास्टर जनरल आरकेबी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन, अतुल जैन, मोमराज गुर्जर, सुधांशु विश्नोई, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर आदि मौजूद रहे।