Justice Maheshwari and Justice Sanjeev Khanna को आज दिलाई जाएगी शपथ
कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। इन दोनों जजों के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 28 हो जाएगी। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में अधिकतम 31 जज हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट सर्कुलर के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई दोनों जजों को सुबह 10:30 बजे शपथ दिलाएंगे। गौरतलब है कि 10 जनवरी को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने जस्टिस माहेश्वरी और जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी। बुधवार को सरकार ने इन दिनों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी।
एमपी हाईकोर्ट जज के तबादले की सिफारिश, जस्टिस जैन का प्रस्ताव नामंजूर
जस्टिस रमनेंद्र जैन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ही जज बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उनके तबादला प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज पीके जायसवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है।