किसानों की आत्महत्या PM Modi सरकार का नरसंहार है- Pravin Togadia
डॉ. प्रवीण तोगड़िया
राष्ट्रीय किसान परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भाजपा राममंदिर पर कानून क्यों नहीं बनाती। सुप्रीम कोर्ट में अधिग्रहित जमीन को वापस करने का आवेदन सिर्फ दिखावा है।
बुधवार को कानपुर रामादेवी में किसान की दशा और वर्तमान व भविष्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने 9 फरवरी को दिल्ली में राजनीतिक दल बनाने का भी ऐलान किया। कहा कि इस दल के जरिए ही लोकसभा चुनाव में वह अपनी ताकत आजमाएंगे।
तोगड़िया ने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल में कर्ज से परेशान होकर 52 हजार किसानों ने अपनी जान दी है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि मोदी सरकार का नरसंहार है। किसान अपनी फसल उगाता है लेकिन दाम सरकार तय करती है। उनका नारा है कि अपनी फसल अपना दाम। अन्ना पशुओं से मुक्ति, स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की।