अक्षय पात्र ने भेजा PM Modi को न्योता, 11 फरवरी को होने वाले उत्सव में शामिल हो सकते हैं

इस महोत्सव में आने के लिए संस्था अक्षयपात्र फाउंडेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता भेजा गया है। इसके लिए अक्षयपात्र परिसर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।
वहीं कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो प्रधानमंत्री बनने के बाद इस कार्यक्रम में तीर्थनगरी की पावन धरती पर पहली बार नरेंद्र मोदी आएंगे।
अक्षयपात्र के जनसंपर्क विभाग प्रमुख अनंतवीर दास ने बताया कि इस्कॉन बंगलूरू की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी कोई मुहर नहीं लग सकी है। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद ही 11 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।