Gorakhpur में होगा BJP किसान मोर्चे का राष्ट्रीय सम्मेलन, Maharashtra से शामिल होंगे 1 हजार किसान

गोरखपुर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है, इसलिए पार्टी यहां पर लाखों किसानों को जुटाकर पूर्वांचल समेत देश भर में बड़ा संदेश देना चाहती है। हालांकि किसान मोर्चा के नेता पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में राष्ट्रीय अधिवेशन हो चुका है। उत्तर भारत में अभी तक कोई बड़ा अधिवेशन नहीं होने के कारण इस बार उत्तर प्रदेश को चुना गया है।
पाटिल ने कहा कि किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री से मनरेगा योजना में किसान परिवारों को शामिल करने, खाद की सब्सिडी किसानों के बैंक खाते में सीधे जमा कराने, किसानों को दस हजार रुपये पेंशन देने, पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने समेत कई मांगें की गई हैं। शिवसेना की तरफ से किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा की सरकार की आलोचना करने के सवाल पर पाटिल ने कहा कि शिवसेना हमारी सहयोगी पार्टी है। सहयोगी होने के कारण उसका भाजपा से ज्यादा प्रेम है। शिवसेना को आलोचना करने के बजाय किसानों के लिए बेहतर सुझाव देना चाहिए। सरकार उस पर अमल की कोशिश करेगी।