5 घंटे बाधित रहने के बाद Air India की सेवाएं बहाल, हजारों यात्री प्रभावित

एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया कि एयर इंडिया का सिस्टम बहाल कर लिया गया है। उन्होंने बताया, सुबह 3.30 बजे से 4.30 तक एयर इंडिया के सर्वर के रखरखाव पर काम किया जा रहा था। सुबह 8:45 बजे तक ये डाउन रहा। व्यवस्था को बहाल कर लिया गया है। यात्रियों को दिनभर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एयर इंडिया का यात्रियों को तोहफा
अब एयर इंडिया का टिकट कैंसिल या बदलाव करने में किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। एयर इंडिया ने टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने, या उसमें बदलाव करने पर एक मई से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला एक मई से लागू होगा।एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने एक सर्कुलर जारी कर इस फैसले को लागू करने की जानकारी दी गई है। भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने 27 फरवरी को ‘पैसेंजर चार्टर’ जारी किया। इसमें यह भी शामिल है, जो एक मई से लागू होगा।
एयरलाइन के अनुसार, यात्री इस सुविधा का लाभ तभी ले पाएंगे जब उनके टिकट यात्रा से सात दिन पहले लिया गया हो। तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों को ये सुविधा नहीं मिल पाएगी।