तीसरे चरण के ADR की Report, Congress पर 204 तो BJP प्रत्याशी पर 240 केस

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने तीसरे चरण में खड़े 1612 में से 1594 प्रत्याशियों के आपराधिक, आर्थिक, शैक्षिक रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है। एडीआर के अनुसार कांग्रेस ने 90 में से 40 ऐसे प्रत्याशियों का टिकट दिए हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे हैं। भाजपा में ऐसे प्रत्याशी 97 में से 38 हैं। इनके अलावा बसपा ने 92 में से 16, सीपीएम ने 19 में से 11, शिव सेना ने 22 में से सात, सपा ने 10 में से पांच, एनसीपी ने 10 में से छह और तृणमूल कांग्रेस ने नौ में से चार दागी प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं।
दागियों को टिकट देने में दोनों दल एक-दूसरे से कम नहीं
माढा में 12 दागीः तीसरे चरण की जिन 115 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से 63 रेड अलर्ट में हैं, यानी यहां तीन या तीन से अधिक दागी चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र की माढा सीट पर कुल 31 प्रत्याशी खड़े हैं, जिनमें से 12 प्रत्याशी दागी हैं। महाराष्ट्र के ही सांगली और पुणे में नौ व आठ प्रत्याशी दागी हैं। बिहार के झंझारपुर, अररिया और सुपौल में सात-सात अपराधी प्रत्याशी मैदान में हैं।
49% प्रत्याशी 12वीं तक पढ़े
788 यानी 49 प्रतिशत प्रत्याशी पांचवीं से 12वीं पास हैं।
681 प्रत्याशी ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े, यह 43 प्रतिशत है।
57 प्रत्याशी केवल साक्षर और 23 निरक्षर हैं।
09 प्रतीशत ही महिला प्रत्याशी
1612 में से 142 ही महिला उम्मीदवार
अधिकतर 41 से 60 वर्ष के
562 प्रत्याशी 25 से 40 वर्ष के हैं, यह करीब 35 प्रतिशत है।
760 प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष के हैं, यह सर्वाधिक 48 प्रतिशत है।
265 प्रत्याशी 61 से 80 वर्ष के है, तीन प्रत्याशी 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
340 यानी 21% प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड
हर पांचवें प्रत्याशी का आपराधिक अतीत
14 प्रत्याशी किसी न किसी मामले दोषी करार दिए जा चुके हैं
13 प्रत्याशियों पर हत्या व 30 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के आरोप हैं
14 प्रत्याशी फिरौती या अपहरण के आरोप वाले हैं।
29 प्रत्याशियों पर महिलाओं से जुड़े अपराध जैसे दुराचार, दुराचार का प्रयास, घरेलू हिंसा आदि के आरोप हैं।
26 प्रत्याशियों पर भड़काऊ भाषण के आरोप भी हैं।
230 प्रत्याशियों पर गंभीर अपराधों की धाराएं
11 प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई
गरीब प्रत्याशियों को कम टिकट देती हैं पार्टियां
25% प्रत्याशी करोड़पति हैं। इन प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.95 करोड़ है।
पार्टी करोड़पति औसत संपत्ति
भाजपा 81 (84%) 13.01 करोड़
कांग्रेस 74 (82%) 10.96 करोड़
सपा 09 (90%) 28.52 करोड़
एनसीपी 07 (70%) 48.49 करोड़
सीपीएम 10 (53%) 1.76 करोड़
शिवसेना 09 (41%) 2.22 करोड़
बसपा 12 (13%) .22 करोड़
तीन सबसे अमीर
सपा के देवेंद्र सिंह यादव
एटाः 204 करोड़
एनसीपी के उदयन राजे
सताराः 199 करोड़
कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन
बरेलीः 147 करोड़
सालाना सबसे ज्यादा कमाने वाले
प्रत्याशी पार्टी सीट कमाई
पिनाकी मिश्रा बीजद पुरी 24 करोड़
सुप्रिया सुले एनसीपी बारामती 9 करोड़
रंजीतसिंह नायक भाजपा माढा 6 करोड़