Lok Sabha चुनाव 2019: चुनावी पिच पर इस बार भी खिलाड़ियों का पंच, 7 उम्मीदवार घोषित

खिलाड़ियों की पसंदीदा बनी भाजपा
इस आम चुनाव में टिकट हासिल करने के लिए खिलाड़ियों की सबसे मनपसंद पार्टी सत्ताधारी भाजपा है। कांग्रेस ने केवल एक नए खिलाड़ी चेहरे ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर पर दांव लगाया है। वहीं, भाजपा ने बंगाल की कृष्णानगर सीट से पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे को उम्मीदवार बनाया है। राजनीति में प्रवेश को लेकर ओलंपिक कांस्य विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त का भी नाम उछला, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि अभी उनका कोई इरादा नहीं है। इसी तरह पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक का भी नाम चर्चा में रहा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
दो ओलंपियनों के बीच पहली चुनावी जंग
हस्तियों और फिल्मी सितारों के बीच तो मुकाबले देखे गए हैं, लेकिन दिग्गज ओलंपियनों के बीच पहली चुनावी जंग का गवाह बनेगा यह आम चुनाव। जयपुर ग्रामीण से भाजपा के उम्मीदवार एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ फिर मैदान में हैं तो उनके खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपियन डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया को उतारा है। पूनिया राजस्थान से कांग्रेस की विधायक भी हैं।
खेल प्रशासक भी ठोक रहे चुनावी ताल
खेल प्रशासक भी सियासी पिच पर किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह फिर कैसरगंज से भाजपा के टिकट पर खड़े हैं। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भाजपा से गुड़गांव में चुनौती देंगे। भारतीय ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर से खड़े हैं। एनआरएआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सांसद कालिकेश सिंह देव बीजद से मैदान में हैं।