Lok Sabha Election 2019: तारीख, शेड्यूल सहित सभी अहम जानकारियां यहां पढ़ें - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

Lok Sabha Election 2019: तारीख, शेड्यूल सहित सभी अहम जानकारियां यहां पढ़ें

Lok Sabha Election 2019: तारीख, शेड्यूल सहित सभी अहम जानकारियां यहां पढ़ें

देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव (ग्राफिक्स: रोहित झा)
देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव (ग्राफिक्स: रोहित झा) - फोटो : अमर उजाला
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। देश में सात चरणों में चुनाव होगा। 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान होगा जबकि 19 मई को आखिरी व सातवें दौर की वोटिंग होगी। मतगणना 23 मई को होगी, इसी के साथ तय होगा कि देश में अगली सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे।  2014 चुनाव में भाजपा ने 543 में से 282 सीटें जीती थीं। भाजपा की इस जीत के साथ कांग्रेस के 10 साल के शासन का अंत हो गया था। 2019 में एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस के बीच आमने सामने की टक्कर है। 2019 का ये आम चुनाव बेहद अहम साबित होने जा रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं चुनाव से जुड़ी तारीख, शेड्यूल, अधिसूचना सहित सभी अहम जानिकारियां।  

लोकसभा चुनाव की तारीखें 

पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले दौर का मतदान 11 अप्रैल और आखिरी दौर का मतदान 19 मई को होगा। ये तारीखें हैं- 11 अप्रैल , 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई, 19 मई।  

लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम 

 पहला चरणदूसरा चरणतीसरा चरणचौथा चरणपांचवां चरणछठा चरणसातवां चरण
सीटें919711571515959
राज्य2013149778
अधिसूचना18 मार्च19 मार्च28 मार्च2 अप्रैल10 अप्रैल16 अप्रैल22 अप्रैल
नामांकन 25 मार्च26 मार्च4 अप्रैल9 अप्रैल18 अप्रैल23 अप्रैल29 अप्रैल
जांच26 मार्च27 मार्च5 अप्रैल10 अप्रैल20 अप्रैल24 अप्रैल30 अप्रैल
नाम वापसी28 मार्च29 मार्च8 अप्रैल12 अप्रैल22 अप्रैल26 अप्रैल2 मई
मतदान 11 अप्रैल18 अप्रैल23 अप्रैल29 अप्रैल6 मई12 मई19 मई
   नतीजे23 मई 2019
 

आपके राज्य में क्या है चुनाव की तारीख?

 
राज्य/केंद्र शासित प्रदेशमतदान की तारीख
उत्तर प्रदेश11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
उत्तराखंड11 अप्रैल
बिहार11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
झारखंड29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
राजस्थान29 अप्रैल, 6 मई
मध्यप्रदेश29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
छत्तीसगढ़11, 18, 23 अप्रैल
दिल्ली12 मई
पंजाब19 मई
हरियाणा12 मई
हिमाचल प्रदेश19 मई
जम्मू-कश्मीर11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6 मई
पश्चिम बंगाल11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12, 19 मई
ओडिशा11, 18, 23, 29 अप्रैल
महाराष्ट्र11, 18, 23, 29 अप्रैल
गुजरात23 अप्रैल
गोवा23 अप्रैल
आंध्र प्रदेश11 अप्रैल
तेलंगाना11 अप्रैल
तमिलनाडु18 अप्रैल
कर्नाटक18, 23 अप्रैल
केरल23 अप्रैल
असम11, 18, 23 अप्रैल
मणिपुर11, 18 अप्रैल
मेघालय11 अप्रैल
मिजोरम11 अप्रैल
नगालैंड11 अप्रैल
अरुणाचल प्रदेश11 अप्रैल
सिक्किम11 अप्रैल
त्रिपुरा11, 18 अप्रैल
चंडीगढ़19 मई
पुडुचेरी18 अप्रैल
अंडमान निकोबार11 अप्रैल
दादरा नागर हवेली23 अप्रैल
दमन दीव23 अप्रैल

हर चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?

उत्तर प्रदेश-  80 सीटें

11 अप्रैल : सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर

18 अप्रैल : नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी

23 अप्रैल : मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत

29 अप्रैल : शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर

6 मई : फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा

12 मई : सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

19 मई : महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
 

 

राजस्थान- 25 सीटें


29 अप्रैल : टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

6 मई : गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर


मध्यप्रदेश- 29 सीटें


29 अप्रैल : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

6 मई : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

12 मई : मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

19 मई : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा
 

छत्तीसगढ़- 11 सीटें


11 अप्रैल : बस्तर

18 अप्रैल : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

23 अप्रैल : सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर


बिहार- 40 सीटें


11 अप्रैल : औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

18 अप्रैल : किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

23 अप्रैल : झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

29 अप्रैल : दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

6 मई : सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

12 मई : वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज

19 मई : नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
 

 

झारखंड- 14 सीटें

29 अप्रैल : चतरा, लोहारदगा, पलामू

6 मई : कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग

12 मई : गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम

19 मई : राजमहल, दुमका, गोड्डा
 

जम्मू-कश्मीर- 6 सीटें

11 अप्रैल : बारामूला, जम्मू 

18 अप्रैल : श्रीनगर, उधमपुर

23 अप्रैल : अनंतनाग (सिर्फ अनंतनाग जिले में वोटिंग)

29 अप्रैल : अनंतनाग (सिर्फ कुलगाम जिले में वोटिंग)

6 मई : लद्दाख, अनंतनाग (सिर्फ शोपियां जिले में वोटिंग)


महाराष्ट्र- 48 सीटें


11 अप्रैल : वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम

18 अप्रैल : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर

23 अप्रैल : जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले

29 अप्रैल : नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी


पश्चिम बंगाल- 42 सीटें


11 अप्रैल : कूच बिहार, अलीपुरदुआर

18 अप्रैल : जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज

23 अप्रैल : बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

29 अप्रैल : बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम

6 मई : बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

12 मई : तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा, विष्णुपुर

19 मई : दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
 

 

तमिलनाडु- 39 सीटें

18 अप्रैल-  तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम 
नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, कन्याकुमारी

कर्नाटक- 28 सीटें

18 अप्रैल : उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार

23 अप्रैल : चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
 

ओडिशा- 21 सीटें

11 अप्रैल : कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट

18 अप्रैल : बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का

23 अप्रैल : संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर

29 अप्रैल : मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
 

असम- 14 सीटें

11 अप्रैल : तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
 
18 अप्रैल : करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई और नौगांव

23 अप्रैल : धुबड़ी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी

मणिपुर- 2 सीटें

11 अप्रैल : बाहरी मणिपुर
18 अप्रैल : आंतरिक मणिपुर

त्रिपुरा- 2 सीटें

11 अप्रैल : त्रिपुरा पश्चिम
18 अप्रैल : त्रिपुरा पूर्व
 

 

देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव (ग्राफिक्स: रोहित झा)
देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव (ग्राफिक्स: रोहित झा) - फोटो : अमर उजाला

कुल पोलिंग स्टेशन  

इस चुनाव में 10 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वोटर वैरिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का सभी बूथों पर इस्तेमाल होगा। चुनाव के लिए 10 लाख 10 हजार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल होगा। 

कुल मतदाता 

2019 लोकसभा चुनाव में करीब 82 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। देश के पहले आम चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या में पांच गुना इजाफा हुआ है। वोट देने वालों की संख्या में इस दौरान खासा इजाफा हुआ है। 1951-52 में 46 फीसदी के मुकाबले 2014 में 66 फीसदी मतदान हुआ था। 

पहला वोटर 

लोकसभा चुनाव 2014 में पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या 1.5 करोड़ है। ये वोटर 18-19 की उम्र वाले हैं जो कुल मतदाताओँ का 1.66 फीसदी है। देश की दो तिहाई आबादी 35 से कम उम्र की है। 

कितनी पार्टियां 

चुनाव आयोग ने 1841 राजनीतिक दलों की पहचान की है जो 2019 चुनाव में हिस्सा लेंगे।  यानि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय दल चुनाव मैदान में उतरेंगे। 


Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345