दिग्गजों की भीड़ के बीच इन दोनों को देखते ही झुके PM Modi, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
PM Modi greets Prakash singh badal and Annapurna shukla
अपनी संसदीय सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कलेक्ट्रेट में पीएम मोदी से पहले ही एनडीए के दिग्गज नेता वहां पहुंच चुके थे। काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मौजूद एनडीए के सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया और पीएम मोदी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को देखते ही प्रधानमंत्री ने झुककर उनके पैर छुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावकों में शामिल वाराणसी के पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा शुक्ला के भी पैर छुए। अन्नपूर्णा शुक्ला पंडित मदन मोहन मालवीय की मुंहबोली बेटी कही जाती हैं। मालवीय से उनका गहरा नाता रहा है। पीएम मोदी ने नामांकन से पहले अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिया।
प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख रहे हैं। 85 वर्षीय बादल पंजाब में पांच बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इसके बाद जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के सामने सारी कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर पीएम मोदी ने अपना नामांकन पर्चा भरा। पीएम मोदी के नामांकन के लिए एनडीए के कई दिग्गज नेता वाराणसी पहुंचे। सभी नेताओं को एक साथ लाकर एनडीए ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी किया।