Wife ने Warning दी है कि अगर Rajneeti में आया तो वो मुझे छोड़ देंगी : Raghuram Rajan
फाइल फोटो
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने राजनीति में प्रवेश की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। रघुराम ने कहा कि वे एक एकेडमीशियन हैं और राजनीति में उनकी कोई रुचि नहीं है। राजन ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी नहीं चाहती हैं कि वे राजनीति में आएं। रघुराम ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी ने चेतावनी दी है कि अगर मैं राजनीति में आया तो मुझे छोड़ देंगी।’ राजन ने हाल ही में कहा था कि अगर उन्हें अच्छा असवर मिला तो वे भारत में काम करने के लिए लौट सकते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि उनकी नजर में अच्छा अवसर किया है तो राजन ने कहा ‘मेरे कहने का मतलब यह था कि अगर कहीं मेरी जरूरत हुई मैं मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। अगर किसी को मेरी सलाह चाहिए तो मुझे इसे देने में खुशी होगी।’
कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनको वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। इस पर रघुराम ने कहा कि इतने दूर की सोचना सही नहीं है।