Ticket कटने के बाद BJP सांसद ने कहा- मौका न चूकें, नहीं तो देश 'लुटेरों' के हाथ में चला जाएगा
गौतम गंभीर ने नामांकन में मौजूद रहे महेश गिरी (दाएं)
भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपने वर्तमान सांसद महेश गिरी का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह क्रिकेटर गौतम गंभीर को मौका दिया है। लेकिन टिकट कटने के बाद महेश गिरी ने पार्टी से कोई बगावत नहीं दिखाई। उलटे वे गौतम गंभीर के नामांकन में शामिल हुए और उनके साथ पूरा रोड शो किया। महेश गिरी ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए अपने प्रशंसकों से अपील की है कि टिकट न मिलने से उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि वे किसी न किसी रूप में उनके बीच आगे भी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह महत्त्वपूर्ण चुनाव है और नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। लोगों को किसी तरह की गलतफहमी में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि अगर लोग मौका चूक गए तो देश लुटेरों के हाथ में चला जाएगा।
महेश गिरि आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े थे। अध्यात्म की दुनिया छोड़कर उन्होंने राजनीति शुरू की है। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाई और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। फिलहाल, इस चुनाव में पार्टी ने उनकी जगह मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर को मौका दिया है।