देखिए... 7 समंदर पार 39 देशों में Congress का हाईटेक प्रचार

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने बुधवार को ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यूएसए ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह गिलजियान का कहना है कि तकरीबन 39 देशों में हमारे प्रतिनिधि रोजाना किसी एक स्थान पर बैठक करते हैं। इस बैठक में यह होता है कि कौन सा प्रतिनिधि किस राज्य के लोगों को कितनी फोन कॉल करेगा। इस तरह के कार्यक्रम में ज्यादातर उद्योगपति, बैंकर, शिक्षक और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उच्चे पदों पर काम करने वाले व्यक्ति शामिल होते हैं।
ये पदाधिकारी अपने क्षेत्र में पांच-पांच सौ लोगों के फोन नंबर आगे के कार्यकर्ताओं के पास भेज देते हैं। वे कार्यकर्ता भारतीय समय के अनुसार लोगों को फोन कर 'न्याय' के बारे में बताते हैं। एनडीए-भाजपा सरकार की कमियों के चलते आज देश कहां पहुंच गया है, इस बाबत विस्तार से बातचीत की जाती है। मोहिंद्र सिंह का कहना है कि विदेशों में आम आदमी पार्टी से जुड़े करीब 25 फीसदी सदस्य अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी के हाइटेक चुनाव प्रचार की कमान अब पूरी तरह से एनआरआई ने संभाल ली है...
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के ज्यादातर एनआरआई सदस्यों को आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में खासी महारत हासिल है। फेसबुक प्रबंधन, फोन कॉल, ई-मेल, लघु फिल्म बनाने और चुनाव प्रचार से जुड़ी छोटी-बड़ी हाइटेक रणनीति तैयार करने के लिए फिलहाल सौ से अधिक एनआरआई ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। पंजाब के हर जिले में करीब दो सौ एनआरआई पहुंच चुके हैं। मोहिंद्र सिंह का कहना है कि दक्षिण भारत और दूसरे राज्य, जहां पर चुनाव संपन्न हो चुका है, वहां पर जुटे एनआरआई अब वापस चले गए हैं।
हमारे सदस्यों ने अमेरिका और ब्रिटेन में ही सिटीजल कॉल कैंपेन (सीसीसी) के जरिए 20 हजार नए सदस्यों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा है। ये सदस्य रोजाना दिल्ली के करीब दस हजार वोटरों से फोन पर बातचीत कर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हैं। इनके पास सभी लोकसभा क्षेत्रों की हर छोटी-बड़ी जानकारी रहती है। किस लोकसभा क्षेत्र में प्रचार का कौन सा तरीका अपनाना है, प्रचार के साधन और वोटरों से सीधा संपर्क आदि रणनीति ये सदस्य विदेशों में बैठकर ही तैयार करते हैं। इतना ही नहीं, रोजाना शाम को यह फीडबैक भी लिया जाता है कि किसने कहां पर और कितने लोगों से बात की है।