'शिमला-मसूरी' की ठंड बनी नेताओं के लिए चिंता का सबब चुनावी माहौल में

बता दें कि दिल्ली में गर्मी बढ़ने के कारण बहुत से लोग वीकएंड पर पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार देखने को मिला है। हर साल गर्मी के मौसम में खासतौर से मई-जून में लोग शिमला, मसूरी, नैनीताल या हरिद्वार ऋषिकेश जाते हैं। चूंकि इस बार लोकसभा चुनाव की वोटिंग रविवार को होगी, इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह चिंता का कारण बन गया है। दक्षिणी दिल्ली, चांदनी चौक, पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों से अपील कर रहे हैं कि वे अगले वीकएंड पर कहीं बाहर न जाएं।
खासतौर पर, ग्रीन पार्क, वसंत कुंज, मालवीय नगर, खान मार्केट, डिफेंस कालोनी, साकेत, महिपालपुर, हौजखास, जनकपुरी, वसंत विहार, मॉडल टाउन, अशोक विहार, मियांवाली नगर, पश्चिम विहार, शालीमार बाग, केशवपुरम, मुखर्जी नगर, सिविल लाइन, प्रशांत विहार, विकासपुरी, राजा गार्डन और सुभाष नगर सहित दिल्ली के कई अन्य दर्जनों इलाके ऐसे हैं, जहां से वीकएंड पर लोगों का बाहर आना-जाना होता है।
वोट मांगने से पहले कहते हैं उम्मीदवार, प्लीज आप 12 मई को बाहर नहीं जाना...
चांदनी चौक सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन रोजाना पांच-छह घंटे पैदल चलते हैं। सुबह छह बजे पार्कों में और उसके बाद डोर-टू-डोर कार्यक्रम के तहत वे लोगों से मिलते हैं। पदयात्रा के दौरान डॉ. हर्षवर्धन वोटरों से कहते हैं कि आप इस बार 11 व 12 मई को शिमला-मसूरी न जाएं। लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, पहले वोट डालें और उसके बाद कहीं भी घूमें। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी कह दिया कि वे लोगों के घर-घर जाकर अपील करें कि इस वीकएंड पर उन्हें दिल्ली में ही रहना है। इसी तरह आप प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने भी वोटरों से कहा है कि वे मतदान में अवश्य भाग लें।
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा भी इस बात से वाकिफ हैं कि दिल्ली वाले वीकएंड पर घूमने के लिए चले जाते हैं। वे भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि 12 मई को उन्हें दिल्ली से बाहर नहीं जाना है, मतदान करना है। कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह और भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों से अपील की है कि इस बार दिल्ली में मतदान के सभी रिकॉर्ड तोड दें। विजेंद्र ने कई पॉश इलाकों में लोगों से आग्रह किया है कि वे 11-12 मई को दिल्ली में ही रहें।अगर उन्होंने कहीं की बुकिंग भी करा रखी है तो उसे आगे के लिए बढ़ा दें, क्योंकि मतदान सबसे जरुरी है।