Bharat Rajneeti :लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण: भाजपा राष्ट्रवाद, कांग्रेस ‘न्याय’ के भरोसे

इस बार दो ओलंपियंस के बीच चुनावी खेल, राठौड़ का निशाना और पूनिया का सियासी ‘थ्रो’
देश में सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक, इस सीट पर होगा। यहां केंद्रीय मंत्री और डबल ट्रैप शूटिंग में ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने ओलंपिक में डिस्कस थ्रो में छठे स्थान पर रहीं कांग्रेस की प्रत्याशी कृष्णा पूनिया हैं। भाजपा प्रत्याशी राठौड़ इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे, तो पूनिया का यह पहला लोकसभा चुनाव है। पूनिया वर्तमान में विधायक हैं, लेकिन जयपुर ग्रामीण उनके लिए नया क्षेत्र है। स्थानीय जनता का भरोसा जीतना भी उनके लिए चुनौती है। राठौड़ को मोदी की टीम में सदस्य होने का फायदा मिलने की उम्मीद है, तो राज्य की सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेस पार्टी पूनिया को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। राजपूत और जाट दोनों ही समाज यहां के बड़े वोट बैंक हैं।