सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी के लिए ट्विटर पर लिखा यह भावनात्मक संदेश
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो) - फोटो :bharat rajneeti
नई सरकार में शामिल नहीं हुई सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री के तौर पर जनता की सेवा का मौका देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही सरकार के अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करने की भगवान से दुआ की।
शपथ ग्रहण समारोह के खत्म होने के बाद सुषमा ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी, आपने 5 सालों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। उन्होंने खराब सेहत के चलते इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण समारोह के ऐन पहले तक उनके सरकार में शामिल होने या नहीं होने को लेकर कयास लगते रहे।
सुषमा ने विदेश मंत्री के तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते हुए हजारों लोगों की मदद की। उनकी ट्विटर पर 24 घंटे की सक्रियता का हर कोई मुरीद था। भारत के साथ ही कट्टर दुश्मन देश पाकिस्तान के लोग भी उनकी सहृदयता का गुणगान गाते रहते हैं। पीएम मोदी की वर्तमान सरकार में हिस्सा नहीं होने पर कई लोग सोशल मीडिया पर उनके कामों को याद कर रहे हैं और उनकी कमी अखरने की बात कह रहे हैं।