पूर्वांचल की इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता, जानिए किस नंबर पर है पीएम मोदी की काशी - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शनिवार, 11 मई 2019

पूर्वांचल की इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता, जानिए किस नंबर पर है पीएम मोदी की काशी

pm modi in varanasi
pm modi in varanasi - फोटो : भारत राजनीती 
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भले ही एक हॉट लोकसभा सीट है, लेकिन कालीन नगरी कही जाने वाली भदोही ने काशी को एक मामले में पछाड़ दिया है। जिस कारण भदोही की जनता इस लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगी। मखमली कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही में पूर्वांचल की 14 सीटों में सबसे अधिक मतदाता हैं। यहां कुल 19 लाख 13 हजार 568 वोटर हैं, जबकि मिर्जापुर दूसरे नंबर पर है। सबसे कम मतदाताओं में राबर्ट्सगंज और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। 

पांच चरणो का चुनाव खत्म होने के बाद छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल की 14 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाग्य विधाता तय करेंगे। भदोही, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल की करीब छह सीटों पर छठवें चरण में 12 मई तो शेष सीटों पर 19 मई को सातवें चरण में वोट डाला जाएगा।

कुछ सीटों पर भाजपा और गठबंधन पर सीधी टक्कर है तो कुछ सीटों पर कांग्रेस त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है। मतदाताओं के लिहाज से भदोही पूर्वांचल में सबसे आगे है। यहां कुल 19 लाख 13 हजार 666 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में 17 लाख 96 हजार 931 वोटर हैं।

दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में 18 लाख 85 हजार मतदाता हैं। वैसे तो आजमगढ़, सोनभद्र और जौनपुर में दो-दो संसदीय सीट बनाई गई हैं लेकिन कम वोटरों में सोनभद्र के राबर्टगंज की सीट पर हैं। यहां पर 13 लाख 24 हजार 990 मतदाता हैं, जबकि जौनपुर के मछलीशहर सीट पर 14 लाख 42 हजार मतदाता हैं। 

पांचवे नंबर पर है वाराणसी

 सीटमतदाता
1भदोही19 लाख 13 हजार 568 
2मिर्जापुर18 लाख  85 हजार 889
3गाजीपुर18 लाख 57 हजार 712
4जौनपुर18 लाख 48 हजार 842
5वाराणसी17 लाख 96 हजार 931
6बलिया17 लाख 92 हजार 420
7आजमगढ़17 लाख 85 हजार 635 
8चंदौली17 लाख 19 हजार 383
9लालगंज16 लाख 49 हजार 122
10सलेमपुर16 लाख 34 हजार 333
11घोसी16 लाख 17 हजार  776 
12मछलीशहर14 लाख 42 हजार 102 
13राबर्ट्सगंज13 लाख 24 हजार 990 

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345