माया-अखिलेश से लेकर प्रियंका गांधी तक, सीएम योगी ने सबको जमकर सुनाया

सीएम योगी ने कहा कि अमेठी की जनता समझ रही है कि कांग्रेस इस सीट पर हार रही है। वहीं रायबरेली में अंतत: भाजपा की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा से काफी उम्मीद है। कांग्रेस की चार पीढ़ी ने अमेठी और रायबरेली की जनता को निराश किया है।
योगी ने कहा कि स्मृति ईरानी को अमेठी में समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी जो 15 साल में नहीं कर पाए वह स्मृति ने पांच साल में कर के दिखा दिया। अमेठी के लोग एक मौका चाहते हैं और स्मृति उसके लिए बेहतर है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के सपा के साथ मंच शेयर करने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा-सपा ने अमेठी और रायबरेली में किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है। ये सभी पार्टियां वोट कटवा का रोल अदा कर रही हैं। ये वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है न कि जीतने के लिए।