बाराबंकी जहरीली शराब कांड में आईजी ने जिले के कई अफसरों को किया निलंबित
आपको बता दें कि सोमवार रात बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से करीब तीस लोगों ने शराब खरीद कर पी थी।
इसके कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज, रामनगर और फतेहपुर में भर्ती कराया गया। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है जिनमें से 16 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।