इंदौर में PM Modi के 'रोड शो' का प्रयास, सागर में Rahul Gandhi के लिए भीड़ जुटाने का लक्ष्य

खास बातें
प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी, अनुमति के प्रयास जारी
पीएम मोदी के रोड शो के लिए प्रयास जारी है, यहां सभा स्थल पर वह बाय रोड आएंगे या हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे अभी यह नहीं हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए पार्टी ने रोड शो की अनुमति के लिए पत्र भी लिखा है। रोड शो को लेकर एक दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल सभा को लेकर तैयारियां चल रही है।
आज दोपहर इंदौर आएंगे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह
खाचरोद में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार दोपहर 3 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह करेंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष, विधायक समेत कुछ पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गोपी नेमा ने बताया कि एयरपोर्ट पर नेताओ से कुछ देर चर्चा करने के बाद वे खाचरोद रवाना हो जाएंगे। फिलहाल मोदी के इंदौर दौरे का पूरा शेड्यूल नहीं आया है।
राहुल की सभा में भीड़ जुटाने का लक्ष्य
सागर संसदीय क्षेत्र के बीना में 9 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा है। यहां 50 हजार से अधिक लोगों को लाने की तैयारी है। मंगलवार को खुरई में पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के निवास पर हुई जिला कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को यह लक्ष्य दिया गया।