देश के 20 राज्यों में पहुंचा मानसून, नौ राज्य अभी भी कर रहे इंतजार

पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट में मानसून पहले से ही सक्रिय है। इसके साथ देश के 20 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। हालांकि 9 राज्यों में लोगों को अभी मानसून का इंतजार है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, बिहार, झारखंड और बंगाल में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोमवार तक 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बिजली चमकने के साथ आंधी के आसार भी जताए हैं। यहां अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है।
अन्नाद्रमुक सरकार ने बारिश के लिए चेन्नई में यज्ञ कराया। राज्य में पानी की कफी कमी हो गई है। लोग इसके लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने 1 करोड़ लीटर पानी ट्रेन से चेन्नई पहुंचाने की बात कही है। हालांकि शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।