एविएशन घोटाले में प्रफुल्ल पटेल से आज पूछताछ करेगा ईडी

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल राज्यसभा सांसद पटेल से तलवार के बयान और उसकी तरफ से किए गए खुलासों को लेकर सवालात किए जाएंगे। पटेल के बयान को मनी लान्ड्रिंग निरोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत रिकॉर्ड किया जाएगा। महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया सीट से चार बार सांसद रह चुके पटेल पहले ही कह चुके हैं कि उड्डयन उद्योग की जटिलताओं को समझने के लिए ईडी की मदद करने में उन्हें बेहद खुशी होगी।
क्या है पूरा मामला
ईडी के मुताबिक, दीपक तलवार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों और मंत्री से मिलकर एयर अरेबिया और कतर एयरलाइंस को एयर इंडिया के फायदे वाले ट्रैफिक राइट्स, रुट, सीट शेयरिंग और टाइमिंग एमिरेट्स दिलवा दिए थे। इसके बदले में इन कंपनियों ने दीपक तलवार की कंपनियों एशिया फील्ड लिमिटेड और गिफ्ट एसेट्स मैनेजमेंट लिमिटेड के खातों में जून 2008 से फरवरी 2009 के दौरान 272 करोड़ रुपये डाले।
इसके अलावा यह भी आरोप है कि प्रफुल्ल पटेल ने देश में एयर इंडिया के फायदे के मार्ग भी किंशफिशर, जेट एयरवेज, गो एयरलाइंस, स्पाइस जेट और पैरामाउंट आदि निजी एयरलाइंस को दे दिए थे। इसके अलावा एयरबस से खरीदे गए 43 हवाई जहाज भी सवालों के घेरे में हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इसमें मामला दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी मनी लान्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईडी पटेल से एयरबस खरीद मामले में भी पूछताछ कर सकती है।