क्या सोनेगल से भागा अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी? पिछले हफ्ते अदालत से मिली थी जमानत

डॉन के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने कई तरह की कोशिशें की हैं लेकिन उसने सेनेगल में फर्जी ठगी के मामले में खुद पर केस दर्ज करा लिया ताकि उसे सेनेगल से भारत प्रत्यर्पित न किया जा सके। दरअसल, यह नियम है कि यदि कोई वांछित शख्स किसी विदेशी देश में किसी अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किया जाता है तो उसे प्रत्यर्पण से पहले उस देश में ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।
सेनेगल अदालत ने पुजारी को पिछले हफ्ते एक धोखाधड़ी मामले में इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह मामले पर फैसला आने से पहले देश छोड़कर नहीं जाएगा। जमानत देने के निर्णय के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। उन्हें इस बात का डर था कि जिस तरह से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन साल 2000 में बैंकॉक से भाग गया था उसी तरह पुजारी सेनेगल छोड़कर भाग जाएगा। ऐसा लगता है कि अब उनका यह डर कहीं न कहीं सच साबित हो रहा है।
एक सूत्र ने कहा, 'सेनेगल छोटे देशों जैसे कि बुर्किनो फासो, माली और आइवरी कोस्ट से घिरा हुआ है और पुजारी जैसे अपराधी के लिए भागना आसान है।' मुंबई पुलिस ने कहा कि दो अधिकारियों की टीम दिल्ली से सेनेगल के लिए रवाना हो गई है। सेनेगल में पुजारी के होने का पता भारतीय खुफिया एजेंसियों, कर्नाटक पुलिस, गुजरात एटीएस और अफ्रीकन अधिकारियों से जुड़े एक ऑपरेशन में चला था।