राजनाथ बोले, देश की रक्षा तैयारियों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा
राजनाथ सिंह : bharat rajneeti
देश की रक्षा तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा तैयारियों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रक्षा क्षेत्र में आवंटित बजट के पूरा उपयोग न करने की बात का खंडन किया।
सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार बजट के कारण रक्षा तैयारियों के साथ समझौते की अनुमति नहीं देगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा तैयारियों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने बजट के कारण रक्षा तैयारियों पर पड़ने वाले किसी भी प्रतिकूल प्रभाव को नकारा है।
राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में आवंटित बजट का पूरा उपयोग न होने जैसी बातों का खंडन करते हुए कहा कि आवंटित बजट से अधिक राशि व्यय की गयी है। उन्होंने कहा कि 2015-19 के बीच सरकार ने सामान्य और आकस्मिक दोनों तरह की खरीद के लिए सेना मुख्यालय को दीर्घकालिक वित्तीय शक्तियां प्रदान की हैं। इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आयी है। साथ ही आवंटित बजट का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हुआ है।