जलशक्ति अभियान : 256 जिलों में भूजल संरक्षण पर काम शुरू
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
वर्षा जल संचयन और भूजल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान का खाका तैयार हो गया है। जल शक्ति मंत्रालय ने 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चलने वाले अभियान के तहत 256 जिलों में इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है। पहले चरण में 255 आईएएस अफसरों के नेतृत्व में पांच मंत्रालयों के अधिकारी और पानी के तकनीकि विशेषज्ञ देश भर में पानी की अत्याधिक कमी से जूझ रहे 1592 ब्लॉक का दौरे पर हैं।
इस दौरान वह गांवों में ग्राम समाज पंचायत, शहरों में जिलाधिकारी के साथ बैठक के अलावा जागरुकता के लिए रैलियां और स्कूली बच्चों, समाजसेवी संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएंगे। यह अभियान दो चरणों में एक जुलाई से 15 सिंतबर और दूसरे चरण में 1 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगा।
ये मंत्रालय कर रहे सहयोगमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुहिम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी सजगता से सहयोग कर रहे हैं। इनका लक्ष्य पानी की किल्लत से जूझ रहे जिलों में पानी का प्रबंधन और संचयन दुरुस्त करना है।